आज तारीख है 17 अप्रैल 2022 दिन रविवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल.
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
प्रेम जीवन के लिए आज का दिन निराशाजनक रहेगा. यदि किसी के साथ कुछ समय से प्रेम संबंध में हैं तो आज उन पर नजर बनाए रखें क्योंकि आपका प्रेमी आपको धोखा दे सकता है. कार्यस्थल पर सुधार होगा. योजना फलीभूत होगी. पूछ-परख रहेगी. निवेश लाभदायक रहेगा. सामाजिक कार्य करेंगे. पत्नी से आश्वासन मिलेगा.
लकी नंबर- 7
लकी कलर- मरून
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आज के दिन ज्यादा काम होगा और ज्यादातर समय पढ़ाई में ही लगेगा. शाम के समय में किसी बात को लेकर भ्रम की स्थिति उत्पन्न होगी लेकिन वह जल्द ही दूर भी हो जाएगी. यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल लाभ देंगे. डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है. प्रसन्नता बनी रहेगी. अधिकारी सहयोग करेंगे.
लकी नंबर- 6
लकी कलर- आसमानी
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
यदि घर में कई वर्षों से कुछ सुधार नहीं हुआ है तो आज के दिन सभी घरवालों के साथ मिलकर घर के नवीनीकरण के बारे में चर्चा संभव है. इसमें खर्चा ज्यादा होगा इसलिये शायद बैंक से लोन लेना पड़े या किसी से कर्जा.यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे. नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी. भाग्योन्नति होगी. प्रमाद न करें. पराक्रम क्षमता के कारण आपको यश की प्राप्ति होगी.
लकी नंबर- 9
लकी कलर- संतरी
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
वैवाहिक लोगों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा और जीवनसाथी का साथ मिलेगा. आपका पार्टनर आपके काम में हाथ बंटाएगा जिससे वह काम जल्दी बन जाएगा.अच्छी खबर मिलेगी. प्रसन्नता रहेगी. मान बढ़ेगा. धनार्जन होगा. थकान रहेगी. आजीविका में परिवर्तन अथवा नवीन अवसर प्राप्त हो सकेंगे. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी.
लकी नंबर- 1
लकी कलर- हरा
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
कोई बात अंदर ही अंदर परेशान तो जरुर करेगी लेकिन आप उस ओर ज्यादा ध्यान नहीं देंगे. ऐसे में किसी भी बात को लेकर जरूरत से ज्यादा ना सोचें अन्यथा यह मानसिक अवसाद का रूप ले लेगी. कोई बात ज्यादा परेशान भी करती है तो उसे किसी अपने के साथ अवश्य साझा करें. अच्छी खबर मिलेगी. प्रसन्नता रहेगी. मान बढ़ेगा. धनार्जन होगा. थकान रहेगी. आजीविका में परिवर्तन अथवा नवीन अवसर प्राप्त हो सकेंगे.
लकी नंबर- 8
लकी कलर- श्वेत
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
दादी-दादी आपके घर से दूर रहते हैं तो उनसे मिलने जाने का विचार मन में आ सकता है. रिश्तेदारों से भेंट होगी और किसी फंक्शन में जाना भी हो सकता है. घर में कोई ना कोई काम आता रहेगा जिस कारण व्यस्तता बढ़ जाएगी. वाणी पर संयम रखते हुए कार्य करें. आजीविका के क्षेत्र में प्रगति के योग हैं. व्यापार, नौकरी में रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है.
लकी नंबर- 7
लकी कलर- स्लेटी
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज के दिन आपको अपने परिश्रम का फल मिलेगा और व्यापार में तरक्की देखने को मिलेगी. जहां एक ओर पुराने ग्राहक आपसे प्रसन्न दिखाई देंगे तो वहीं नए ग्राहक भी जुड़ेंगे. रुके कार्य पूर्ण होंगे. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. निवेश शुभ रहेगा. किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा. बौद्धिक कार्य सफल व पूर्ण होंगे. प्रसन्नता रहेगी. सही निर्णय ले पाएंगे. मित्रों से मदद प्राप्त होगी.
लकी नंबर- 6
लकी कलर- केसरी
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
करियर को लेकर चिंतित रहेंगे और भविष्य की रणनीति बनाएंगे. माता-पिता भी आपको लेकर सजग दिखाई देंगे और उनकी ओर से कुछ सरप्राइज भी मिल सकता है. पुराना रोग उभर सकता है. नकारात्मकता रहेगी. काम में मन नहीं लगेगा. झंझटों में न पड़ें. धैर्य रखें. वाणी पर नियंत्रण रखें. जोखिम के कार्यों से दूर रहना चाहिए.
लकी नंबर- 4
लकी कलर- नीला
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
निजी नौकरी कर रहे लोगों को आज के दिन अच्छा प्रोजेक्ट मिलेगा. इसलिए इसमें जमकर मेहनत करें और अपना सौ प्रतिशत देने का प्रयास करें. यह प्रोजेक्ट आपकी किस्मत को बदल सकता है और आप बाद में इसके लिए खुश होंगे. यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे. उत्तेजना पर नियंत्रण रखें. वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है. सकारात्मक विचारों के कारण प्रगति के योग आएंगे. कार्य पद्धति में विश्वसनीयता बनाए रखें.
लकी नंबर- 9
लकी कलर- पीला
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आपका अपनी पढ़ाई से मोहभंग हो सकता है तथा किसी अन्य चीज में रुचि ले सकते हैं. पिता के साथ इस बात को लेकर चर्चा भी संभव है जो भविष्य की दृष्टि से मार्ग प्रशस्त करेगी. आर्थिक चिंता रहेगी. व्यापार-व्यवसाय सामान्य चलेगा. जोखिम उठाने व जल्दबाजी से बचें. दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं. पुराना रोग उभर सकता है, धैर्य रखें.
लकी नंबर- 5
लकी कलर- गुलाबी
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
सरकारी अधिकारी आज के दिन अपना विशेष ध्यान रखें और राजनीति क्षेत्र के लोगों के साथ ना उलझें. बात सामान्य रूप से शुरू होगी लेकिन सारा दोष आपके ऊपर आ सकता है. परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता मिलेगी. संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं. प्रमाद न करें. ईश्वर पर आस्था बढ़ेगी. साहस, पराक्रम में वृद्धि होगी.
लकी नंबर- 3
लकी कलर- भूरा
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज के दिन मन को उदास करने की बजाए संयम से काम लेंगे तो स्थिति संभल जाएगी. कुछ नयी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा लेकिन इसमें अपनों का भरपूर साथ मिलेगा. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. लाभ होगा. बुद्धि एवं तर्क से कार्य के प्रति सफलता के योग बनेंगे. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. धनार्जन होगा. तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी. राजकीय सहयोग मिलेगा.
लकी नंबर- 2
लकी कलर- ग्रे
आपका दिन मंगलमय हो
संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847