मिथुन राशि-परिवार के लिए आज का दिन शुभ है. आत्म विश्वास में वृद्घि होगी. अत्यधिक उत्साहित रहेगे. साहसी कार्य करने से बचें. मान सम्मान में वृद्घि होगी. नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा. तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे. भाग्य पक्ष मजबूत होने से किसी बड़े हानि की संभावना नहीं है. धार्मिक कार्यो का आयोजन या धार्मिक यात्रा का योग बन रहा है. आज के दिन आपकी योजनाओं में आखिरी पल में बदलाव हो सकते हैं. जो चीज कल तक समझ से दूर थी, आज वह सरल नजर आने लगेगी. महत्वपूर्ण कार्यों पर नजर बनाए रखें. मानसिक दृढ़ता में वृद्धि होगी. आपकी खुशमिजाजी से सब खुश रहेंगे.
लकी नंबर 6
लकी कलर नीला