डॉ एनके बेरा
मेष
सरकारी सेवा से जुड़े जातकों को अनुकूल परिस्थितियों का लाभ मिलेगा. जमीन-जायदाद से संबंधित काम बनेंगे, दोस्तों से संबंधों में सुधार देखने को मिलेगा.
वृष
महत्वपूर्ण कामों में अभी रुकावटें बनी रहेंगी. शत्रु आप पर हावी हो सकते हैं. अपनी बुद्धि-चतुरता से आर्थिक परेशानियों को दूर करेंगे. विवादास्पद मामले दूर होंगे.
मिथुन
घर में अविवाहित बच्चों के रिश्ते आयेंगे. घर-परिवार में शांति का वातावरण रहेगा. पराक्रम कम होगी. समाज में लोग आपका फायदा उठायेंगे.
कर्क
राजकीय पक्ष से संबंधित काम होने की संभावना.राजनीति के क्षेत्र में ऊंचाई को छू पायेंगे. शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. बच्चों की तरफ से खुशखबरी प्राप्त होगी.
सिंह
आज का दिन सुख-शांति से व्यतीत होगा. आर्थिक लाभ, घर में खुशी का वातावरण, व्यावहार कुशलता व बौद्धिक चतुरता से समस्याओं का समाधान निकलेगा.
कन्या
चिर-परिचित लोगों से मुलाकात होगी. अपनी सूझबूझ से सारे कार्य बना लेंगे. रोजी-रोजगार की स्थिति मजबूत होगी. आर्थिक स्थिति और सुदृढ़ होगी.
तुला
नौकरी, नया पद- अधिकार मिलने की संभावना. अहम कार्य में सफलता. महिला वर्ग के संपर्क से लाभ. छात्रों के लिए समय उत्साहवर्धक है.
वृिश्चक
संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिलेगा. मान-यश-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. विवाहादि शुभ कार्य में व्यस्त रहेंगे. व्यावसायिक स्थिति मजबूत होगी.
धनु
सफलता आपके दरवाजे पर दस्तक देगी. सरकारी कार्य में प्रगति होगी. हर्षदायक समाचारों की प्राप्ति. धनलाभ होगा. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा.
मकर
मन उच्चाभिलाषी रहेगा. रोजगार संबंधीं समस्याएं हल होंगी. कोई नये कार्य की योजना सफल होगी. व्यापार में अपेक्षित सफलता मिलेगी.
कुंभ
आपको कोई नया कार्य या प्रोजेक्ट प्राप्त हो सकता है. घर में शुभ कार्य संपन्न कर सकते हैं. आर्थिक स्थिति में सुधार. संतान पक्ष से सुखद अनुभूति होगी.
मीन
आजीविका में परिवर्तन होने की संभावना. दूर की यात्रा के योग बन सकते हैं. परिवार में नये मेहमान का आगमन होगा. दैनिक समस्याओं का समाधान होगा.