22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में 152 बीडीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग, रेणु बाला बनीं सिल्ली की नयी प्रखंड विकास पदाधिकारी

रांची: झारखंड में 152 बीडीओ (प्रखंड विकास पदाधिकारी) का तबादला मंगलवार को किया गया है. ग्रामीण विकास विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

रांची: झारखंड में 152 बीडीओ (प्रखंड विकास पदाधिकारी) का तबादला मंगलवार को किया गया है. ग्रामीण विकास विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. धीरज कुमार को बुढ़मू (रांची) का बीडीओ बनाया गया है. खगेश कुमार को चतरा के कुंदा से स्थानांतरित करते हुए सोनाहातू (रांची) का बीडीओ बनाया गया है. विजय कुमार ओरमांझी (रांची) के बीडीओ बनाए गए हैं. संजीत कुमार सिंह को कांके (रांची) का बीडीओ बनाया गया है. रेणु बाला को सिल्ली (रांची) का बीडीओ बनाया गया है.

खगेश कुमार को सोनाहातू का नया बीडीओ बनाया गया

झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग की ओर से 152 प्रखंड विकास पदाधिकारियों (बीडीओ) का मंगलवार को तबादला कर दिया गया है. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी. रेणु बाला को जहां रांची जिले के सिल्ली प्रखंड का नया बीडीओ बनाया गया है, वहीं संजीत कुमार सिंह को रांची जिले के कांके प्रखंड का नया प्रखंड विकास पदाधिकारी बनाया गया है. धीरज कुमार को रांची के बुढ़मू का नया बीडीओ बनाया गया है. खगेश कुमार को चतरा के कुंदा से स्थानांतरित करते हुए रांची के सोनाहातू का नया बीडीओ बनाया गया है.

Also Read: राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन: झारखंड के स्पीकर रबींद्रनाथ महतो बोले, लोकतंत्र के ध्वजवाहक हैं भारत व घाना

नगड़ी की नयी बीडीओ बनीं दीपाली भगत

दीपाली भगत को रांची के नगड़ी का नया बीडीओ बनाया गया है. रेणु कुमारी को धनबाद के कलियासोल से रांची के बुंडू में ट्रांसफर किया गया है. ये बुंडू की नयी बीडीओ बनी हैं. अशोक कुमार को पलामू के छतरपुर से रांची के चान्हो में तबादला किया गया है. वे चान्हो के नये बीडीओ बनाए गए हैं. जुहीर आलम को धनबाद के गोविंदपुर का नया बीडीओ बनाया गया है. शैलेंद्र कुमार चौरसिया धनबाद के टुंडी के नये बीडीओ बनाए गए हैं.

Also Read: झारखंड में कब तक हैं भारी बारिश के आसार, ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी, गांधी जयंती पर कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

सुषमा आनंद को बनाया गया बाघमारा का बीडीओ

फनीश्वर रजवार धनबाद के तोपचांची प्रखंड के नए बीडीओ बनाए गए हैं. जयप्रकाश नारायण धनबाद के कलियासोल प्रखंड के बीडीओ बनाए गए हैं. सुषमा आनंद को धनबाद जिले के बाघमारा का प्रखंड विकास पदाधिकारी बनाया गया है. कुमुद कुमार झा को खूंटी के तोरपा का बीडीओ बनाया गया है. प्रशांत डांग को खूंटी के रनिया का बीडीओ बनाया गया है.

Also Read: PHOTOS: झारखंड में जोरदार बारिश से पानी-पानी हुई जिंदगानी

ज्योति कुमारी खूंटी सदर की नयी बीडीओ बनीं

सुलेमान मुंडारी को खूंटी के मुरहू का नया बीडीओ बनाया गया है. गणेश महतो खूंटी जिले के अड़की प्रखंड के बीडीओ बनाए गए हैं. स्मिता नगेशिया खूंटी के कर्रा प्रखंड का नया बीडीओ बनाया गया है. ज्योति कुमारी खूंटी सदर की बीडीओ बनायी गयी हैं. ईश्वर दयाल कुमार महतो को बोकारो जिले के चंद्रपुरा का नया बीडीओ बनाया गया है. महादेव कुमार महतो को बोकारो के गोमिया का नया बीडीओ बनाया गया है.

Also Read: PHOTOS: झारखंड में भारी बारिश से तबाही, लाखों की फसल बर्बाद, कई के घर गिरे, कराया जा रहा नुकसान का सर्वे

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel