28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदपीढ़ी के आठों जोन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, सभी इंट्री प्वाइंट सील

सभी इंट्री प्वाइंट को सील कर दिया गया है. हिंदपीढ़ी से हरमू कॉलोनी निकलने वाले रास्ते पर विशेष निगरानी रखी गयी है. हिंदपीढ़ी से हरमू की ओर निकलने वाले छह प्वाइंट हैं. वहां सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं.

रांची : गुरुनानक स्कूल स्थित कमांड एंड कंट्रोल रूम में बुधवार को एसएसपी अनीश गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में सुरक्षा के दृष्टिकोण से हिंदपीढ़ी को आठ जोन में बांटा गया है. सभी जोन में डीएसपी व इंस्पेक्टर की देखरेख में जवान व पदाधिकारियों को तैनात किया गया. सभी इंट्री प्वाइंट को सील कर दिया गया है. हिंदपीढ़ी से हरमू कॉलोनी निकलने वाले रास्ते पर विशेष निगरानी रखी गयी है. हिंदपीढ़ी से हरमू की ओर निकलने वाले छह प्वाइंट हैं. वहां सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. माली टोली, मारवाड़ी कॉलेज के रास्ते से लोग धड़ल्ले से निकल रहे थे, उसे भी पूरी तरह सील कर दिया गया है. हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी क्वारेंटाइन, रातू थाना प्रभारी को प्रभारहिंदपीढ़ी थाना प्रभारी राधिका रमण मिंज को क्वारेंटाइन के लिए आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया है. जिसके कारण रातू के थाना प्रभारी ज्ञान रंजन को हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी का प्रभार दिया गया है.

मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी की लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त हिंदपीढ़ी में फैले काेरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा गुरुनानक स्कूल में कमांड व कंट्रोल रूम का गठन किया गया है. गुरुवार को यहां विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ डीडीसी अनन्य मित्तल ने बैठक की. बैठक में डीडीसी ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे यहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों की लगातार मॉनिटरिंग करें. इसके लिए लगातार कंट्रोल रूम का विजिट करें. सभी मजिस्ट्रेट आदेशानुसार स्थल पर प्रतिनियुक्त हैं या नहीं, इसकी रिपोर्टिंग लगातार की जाये. डीडीसी ने सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

गर्भवती महिलाओं की स्थिति पर ध्यान दें सिविल सर्जन हिंदपीढ़ी क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए सिविल सर्जन को आवश्यक सुविधाओं को दुरुस्त करने का निर्देश डीडीसी ने दिया. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को ससमय स्वास्थ्य सेवा मिले, इस पर विशेष ध्यान सिविल सर्जन दें. इस कार्य के लिए स्थानीय आंगनबाड़ी सेविकाओं तथा सहिया के माध्यम से आंकड़े भी लिये जायें. इस क्षेत्र में राशन वितरण के कार्य में किसी तरह की बाधा न आये, इसके लिए एक दिन पहले ही सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया. डीडीसी ने अग्रणी बैंक प्रबंधक (एलडीएम) को चलंत एटीएम की सुविधा भी यहां उपलब्ध कराने का आदेश दिया तथा जिला सहकारिता पदाधिकारी को यहां हरी सब्जियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की जिम्मेवारी दी गयी.

घर-घर मिले सरकारी सहायता मोहल्ले के लोगों ने कहा कि सरकारी सहायता शिविर डोर टू डोर उपलब्ध कराई जाये. उन्होंने कहा कि जिस तरह सरकार घर-घर राशन पहुंचा रही है, ठीक उसी प्रकार जिन लोगों का राशन कार्ड नहीं है, उन्हें भी घर-घर राशन पहुंचाया जाये, ताकि लॉक डाउन का पालन पूरी तरह से हो सके. उन्होंने कहा कि गुरुनानक स्कूल में लगे कैंप से थर्ड स्ट्रीट सहित अन्य संबंधित इलाके के लोगों को सामान लाने में काफी परेशानी है क्योंकि पुलिस प्रशासन की ओर से रोक के कारण लोग वहां नहीं जा पा रहे हैं.

ऐसे में जरूरतमंद लोग इससे वंचित रह जा रहे हैं. साफ-सफाई की व्यवस्था पुख्ता नहीं इलाके के लोगों ने कहा कि यहां साफ-सफाई व्यवस्था पुख्ता नहीं है. शुरू के दो-तीन दिन पूरी तरह से साफ-सफाई की गई थी और सेनेटाइजेशन का काम किया गया था लेकिन उसके बाद से इसमें भी ढिलाई दे दी गयी है, जिससे लोग परेशान हैं. उनका कहना है कि बीमारी के प्रकोप को देखते हुए इसे दुरुस्त किया जाये, ताकि लोग इसकी चपेट में आने से बच सकें.

डोर-टू-डोर मिलेगी सुविधा प्रशासन ने निर्णय लिया है कि डोर टू डोर राशन, दूध, सब्जी, एटीएम वैन जायेगा. इसका उपयोग सोशल डिस्टेंसिंग के जरिये करना होगा. हिंदपीढ़ी में लॉकडाउन उल्लंघन के मामले की सुनवाई आजरांची. हिंदपीढ़ी इलाके में बार-बार हो रहे लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर स्वत: संज्ञान से दर्ज जनहित याचिका पर सुनवाई होगी. हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ ने बताया कि मामले की सुनवाई 17 अप्रैल को चीफ जस्टिस की नियमित बेंच करेगी.

उल्लेखनीय है कि बुधवार को जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी ने हिंदपीढ़ी इलाके में बार-बार लॉकडाउन उल्लंघन को गंभीरता से लेते हुए स्वत: संज्ञान लिया था. हिंदपीढ़ी इलाके में कोरोना के कई मरीज मिले हैं. इसे देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा हिंदपीढ़ी इलाके को सील किया गया है. इसके बावजूद लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर घर से बाहर निकल जा रहे हैं. समूह में इकट्ठा हो जाते हैं. पुलिस व मेडिकल टीम का विरोध करते हैं. मरीज को इलाज के लिए ले जाने से रोका जाता है. सेनेटाइज करने व सफाईकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं होती हैं.

आजाद फार्मेसी बंद, मालिक व कर्मचारी की होगी जांच : हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के पंजाब स्वीट्स के पीछे स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाला एक व्यक्ति बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. वहीं पर आजाद फार्मेसी दवा दुकान के संचालक और परिवार के लोग रहते हैं. आजाद फार्मेसी के मो आरिफ ने बताया कि उनके आसपास में ही कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है, इसलिए उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वह जांच करायें. उनकी दुकान में प्रतिदिन सैकड़ों लोग आते हैं, इसलिए जांच जरूरी है. तब तक दवा दुकान बंद रहेगी. जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद फार्मेसी के संचालक जिला प्रशासन से आदेश लेकर दुकान खोलने का निर्णय लेंगे.

चोरी-छिपे निकलने वाले सभी एग्जिट प्वाइंट को करें सील : हिंदपीढ़ी को पूरी तरह से सील करने के बाद भी यहां से लोगों के इधर-उधर चोरी-छिपे निकलने की घटना को देखते हुए रांची जिला प्रशासन ने सभी एग्जिट प्वाइंट को सील कर दिया है. गुरुवार को इस संबंध में गुरुनानक स्कूल पहुंचे उपायुक्त राय महिमापत ने कहा कि इस क्षेत्र के लाेग चोरी-छिपे इधर-उधर जाते थे. ऐसे सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है. सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवान व मजिस्ट्रेट भी ऐसे चोरी-छिपे निकलने वाले लोगों से कड़ाई से पेश आयें. उपायुक्त ने कहा कि हिंदपीढ़ी क्षेत्र के लोगों को किसी तरह की समस्या न हो. इसके लिए जिला प्रशासन गंभीर है.उपायुक्त ने इस दौरान शहरवासियों से भी अपील की कि लॉक डाउन के दौरान लोग अपने घरों में ही रहें. लोगों को यह समझने की जरूरत है कि आपकी सुरक्षा आपके हाथों में है.

हिंदपीढ़ी में निश्चित स्थान और समय पर पहुंचेगा दूध वाहन, कर सकेंगे खरीदारीरांची. हिंदपीढ़ी के लोगों की सहूलियत के लिए प्रशासन ने दूध के लिए निश्चित स्थान और समय निर्धारित कर दिया है. समय-समय पर विभिन्न स्थानों पर मेधा डेयरी का दूध वाहन पहुंचेगा और लोग दूध और दूध से बने उत्पाद की खरीदारी कर सकेंगे.

गर्मी को देखते हुए मिल्क ऑन व्हील वाला दूध वाहन सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक किसी स्थान पर नहीं जायेगा. एक वाहन सुरेंद्रनाथ स्कूल के निकट से शुरू होकर हरमू हाउसिंग कॉलोनी तक और एक वाहन मोरहाबादी से शुरू होकर पटेल नगर तक विभिन्न स्थानों और निश्चित समय पर जाता है. इसका समय सुबह 6:30 बजे से शुरू होकर रात 8:30 बजे समाप्त होगा.

हिंदपीढ़ी क्षेत्र में दूध मिलने का स्थान और समय स्थान@ समयगुरुनानक स्कूल@6.30-7.30 कुर्बान चौक@7.30-8.30ग्वाला टोली चौक@8.30-9.30मंटू चौक@9.30-10.30बंसी चौक@10.30-11.30अक्सा अपार्टमेंट@11.30-12.30मस्जिदे अबू बकर@12.30-1.30अकबरिया मस्जिद@2.30-3.30माली टोला@3.30-4.30हिंदी स्कूल@4.30-5.30अखरा चौक@5.30-6.30नोट : वाहन सुबह 6:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक हिंदपीढ़ी के विभिन्न स्थानों पर उपलब्ध रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें