10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो को धमकी देने वाले जल्द होंगे गिरफ्त में, पुलिस को मिले अहम सुराग

रांची : झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री व सिल्ली से विधायक सुदेश महतो को धमकी देने वाले जल्द गिरफ्त में होंगे. इस मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. पुलिस ने इस आधार पर दावा किया है कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा. आपको बता दें कि आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को धमकी दी गयी थी कि 15 लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर गोली मार दिया जायेगा.

रांची : झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री व सिल्ली से विधायक सुदेश महतो को धमकी देने वाले जल्द गिरफ्त में होंगे. इस मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. पुलिस ने इस आधार पर दावा किया है कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा. आपको बता दें कि आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को धमकी दी गयी थी कि 15 लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर गोली मार दिया जायेगा.

Also Read: World Disability Day 2020 : झारखंड के इस जिले में 10 हजार से अधिक दिव्यांगों को आज भी है पेंशन का इंतजार

झारखंड के पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो को धमकी मिलने के बाद इनकी ओर से रांची के गोंदा थाना में मामला दर्ज करवाया गया था. इसमें कहा गया था कि 14 अगस्त की रात को सुदेश महतो के नंबर पर फोन कर उनसे रंगदारी मांगी गयी थी. 15 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी थी. ये रंगदारी नहीं देने पर घर में घुसकर गोली मारने की धमकी दी गयी थी. इसके बाद सुदेश महतो की ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने इसके बाद इस मामले की जांच शुरू की.

Also Read: झारखंड के नक्सलियों की कमर तोड़ने की तैयारी, झारखंड पुलिस का ये है एक्शन प्लान

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो को दी गयी धमकी मामले में पुलिस ने दावा किया है कि उसे अहम सुराग मिल गये हैं. धमकी देने वाले द्वारा उपयोग किये गये इंटरनेट के आइपी एड्रेस की जानकारी उसे मिल गयी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा.

Also Read: झारखंड में कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यार्थियों को घर बैठे पढ़ना होगा आसान, सीएम हेमंत सोरेन आज लॉन्च करेंगे ये एप

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel