15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची रेलवे स्टेशन का री-डेवलपमेंट कार्य इसी महीने से होगा शुरू, यात्रियों को मिलेंगी कई सुविधाएं

रांची रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट (पुनर्विकास) कार्य के लिए निर्माणकर्ता एजेंसी का चयन कर लिया गया है. रामकृपाल कंस्ट्रक्शन नामक कंपनी को एल-1 चुना गया है. कंपनी इसी महीने से काम शुरू कर देगी. इस संबंध में रांची रेल मंडल के महाप्रबंधक ने बताया कि 447 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास कार्य होगा.

Ranchi News: रांची रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट (पुनर्विकास) कार्य के लिए निर्माणकर्ता एजेंसी का चयन कर लिया गया है. रामकृपाल कंस्ट्रक्शन नामक कंपनी को एल-1 चुना गया है. कंपनी इसी महीने से काम शुरू कर देगी. इस संबंध में रांची रेल मंडल के महाप्रबंधक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि 447 करोड़ रुपये की लागत से रांची रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य होगा. कंस्ट्रक्शन कंपनी को यह कार्य पूरा करने के लिए तीन वर्षों का लक्ष्य दिया गया है.

रांची स्टेशन का होगा री-डेवलपमेंट

रांची स्टेशन का री-डेवलपमेंट केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 जुलाई 2022 को देवघर से योजना का ऑनलाइन शिलान्यास किया था. वर्ष 2060 में यात्रियों के अनुमानित आवागमन को ध्यान में रखते हुए योजना तैयार की गयी है. रांची स्टेशन से वर्ष 2019-20 में औसतन प्रतिदिन 38,946 यात्री विभिन्न ट्रेनों से आना-जाना करते हैं. रांची स्टेशन के री-डेवलपमेंट के तहत नये निर्माणों के लिए स्टेशन और उसके आसपास मौजूद कई भवनों को तोड़ा जायेगा.

Also Read: Dussehra 2022: रांची के मोरहाबादी मैदान में दिखेगी सोने की लंका, जलेगा 70 फीट का रावण
स्टेशन पर ये सुविधाएं मिलेंगी यात्रियों को

  • स्टेशन में 10 लिफ्ट व 17 स्वचालित सीढ़ी लगेंगी

  • दिव्यांगों के लिए अलग से शौचालय बनाये जायेंगे

  • स्टेशन बिल्डिंग में यात्रियों के लिए फूड प्लाजा बनेगा

  • रेस्टोरेंट के अलावा वीआइपी लाउंज भी बनाया जायेगा

री-डेवलपमेंट के तहत होनेवाले निर्माण कार्य

  • यात्रियों के आवागमन के लिए 72 मीटर चौड़ा कोनकोर्स बनेगा. पार्सल और यात्री वाहन की आवाजाही के लिए अलग-अलग रास्ते बनेंगे.

  • नामकुम स्टेशन की ओर से एफओबी बनाया जायेगा. जबकि, पटेल चौक के पास लोहरदगा ट्रेन के लिए अलग से इंट्री प्वाइंट बनाया जायेगा.

  • रेलवे स्टेशन के उत्तर व दक्षिण छोर पर तीन मंजिलवाली स्टेशन बिल्डिंग बनेगी. दोनों बिल्डिंगों को आरओबी के जरिये आपस में जोड़ा जायेगा.

  • उत्तरी छोर में बननेवाली स्टेशन बिल्डिंग 11824 स्क्वाॅयर मीटर और दक्षिण छोर में बननेवाली स्टेशन बिल्डिंग 8376 स्क्वाॅयर मीटर की होगी.

  • 8120 स्क्वाॅयर मीटर क्षेत्रफल में वेटिंग एरिया बनेगा, जिसमें 1650 यात्री बैठ सकेंगे.

  • स्टेशन बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर यात्री सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी. सेकेंड फ्लोर में रेलवे के विभिन्न कार्यालय होंगे.

  • स्टेशन परिसर में 27 रिटायरिंग रूम बनेंगे. स्टेशन बिल्डिंग की छत पर सोलर पैनल लगेंगे. रेन वाटर हार्वेस्टिंग और अग्निशमन यंत्र भी लगेंगे.

  • पार्किंग में 150 से अधिक चारपहिया व 800 से अधिक दोपहिया वाहन खड़े हो सकेंगे.

टूटेंगे आसपास के कई भवन

अंडर पार्सल सी-1, आरआरबी ऑफिस, आरआरबी रिकॉर्ड रूम, एसएसइ वर्कर्स लाइन, असिस्टेंट डिविजनल इंजीनियरिंग कार्यालय, डिप्टी सीएसटीइ प्रोजेक्ट कार्यालय, सीनियर असिस्टेंट फाइनेंसियल एडवाइजर कार्यालय, डिप्टी फाइनेंसियल एडवाइजर और चीफ एकाउंट ऑफिसर कार्यालय, डिविजनल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर कार्यालय, पश्चिम दिशा में 22 व दक्षिण दिशा में 14 रेलवे स्टाफ क्वार्टर को भी तोड़ा जायेगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel