21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची: ओरमांझी में ट्रिपल मर्डर, मामूली विवाद में दोनों पत्नियों समेत पति को मार डाला, पांच आरोपियों से पूछताछ

मृतक झामेश्वर बेदिया का अपने ही गोतिया सहज नाथ बेदिया के साथ विवाद चल रहा था. एक सप्ताह पूर्व झामेश्वर के सुअर ने सहज नाथ बेदिया के खेत में लगी मकई की खेती को नुकसान पहुंचा दिया था. इसी को लेकर दोनों परिवारों के बीच विवाद चल रहा था.

ओरमांझी (रांची), रोहित लाल महतो: झारखंड के रांची जिले के ओरमांझी थाना क्षेत्र के गुंजा देवन जारा स्थित रेलवे ट्रैक के पास गुरुवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे राज रेस्टोरेंट के संचालक झामेश्वर बेदिया (40 वर्ष) व उसकी दोनों पत्नियां सरिता देवी (35 वर्ष) और संजू कुमारी (30 वर्ष) की मामूली कहासुनी में अपने ही भैयाद (गोतिया) के करीब दो दर्जन लोगों ने कुदाल, दावली व टांगी से वार कर हत्या कर दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सहज नाथ बेदिया समेत पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

अचानक हमला कर दोनों पत्नियों समेत पति को मार डाला

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक झामेश्वर बेदिया का अपने ही गोतिया सहज नाथ बेदिया के साथ विवाद चल रहा था. एक सप्ताह पूर्व झामेश्वर के सुअर ने सहज नाथ बेदिया के खेत में लगी मकई की खेती को नुकसान पहुंचा दिया था. इसी को लेकर दोनों परिवारों के बीच विवाद चल रहा था. बुधवार को मंदरो बाजार के पास भी सहज नाथ बेदिया के पुत्र हेमंत बेदिया व झामेश्वर बेदिया के साथ मारपीट हुई थी. स्थानीय ग्रामीणों के बीच-बचाव के बाद दोनों के बीच अनहोनी टल गयी थी. हेमंत बेदिया ने इसी को लेकर रात में ही हत्या की योजना बनायाी और गांव के अन्य लोगों की मदद से गुरुवार को होटल संचालक झामेश्वर बेदिया व उसकी दोनों पत्नियों पर अचानक हमला कर दिया और तीनों की हत्या कर दी.

Also Read: बैंक वाली दीदी: झारखंड में घर बैठे बैंकिंग सेवाएं दे रहीं बीसी सखियां, बैंकों का चक्कर लगाने से मिली मुक्ति

भतीजे ने भागकर बचायी अपनी जान

घटना की सूचना मिलते ही बीच-बचाव करने पहुंचे झामेश्वर बेदिया के भतीजे संत राज बेदिया (22 वर्ष) पर भी हेमंत बेदिया व अन्य लोगों ने हमला कर दिया, जिससे उसके हाथ में गंभीर चोट लगी है. उसने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाया. मृतक झामेश्वर बेदिया का घायल भतीजा संतराज बेदिया ने ग्रामीण एसपी हरीश बिन जमा लिखित बयान दिया है कि अपने ही गोतिया सहज नाथ बेदिया के पुत्र हेमंत बेदिया, राजो देवी, सहज नाथ बेदिया, अनुज बेदिया, रमेश बेदिया, गुंजा देवी, कामेश बेदिया, रंजीत बेदिया, संजीत बेदिया, सुरेंद्र बेदिया, मुरती देवी, पंचित बेदिया, पंचित की पत्नी, महेंद्र बेदिया, महेंद्र की पत्नी व मां सहित अन्य लोगों ने हमला कर तीनों को मार डाला है.

Also Read: झारखंड: गरीबी को मात देकर कैसे लखपति किसान बन गयीं नारो देवी? ड्राइवर पति के साथ जी रहीं खुशहाल जिंदगी

हत्या के वक्त मृतक का पुत्र घर पर बहन से बंधवा रहा था राखी

घटना के समय झामेश्वर के पुत्र आयुष राज कुमार बेदिया (12 वर्ष) अपने घर पर अपनी बहन विद्या कुमारी (नौ वर्ष) से राखी बंधवा रहा था. राखी बंधवा कर जैसे ही बहन विद्या कुमारी ने भाई को मिठाई खिलाया, वैसे ही घर के बाहर उसकी बड़ी मां जगनी देवी ने रोते-बिलखते घर आकर सूचना दी कि बेटा मम्मी पापा को गोतिया-घर के लोगों ने जान से मार दिया. इसके बाद आयुष हिम्मत कर घटना स्थल पर पहुंचा, जहां माता-पिता तीनों को एक ही रूम में खून से लथपथ अचेत पड़ा देखा. इसके बाद उसने साहस का परिचय देते हुए अपने रिश्तेदारों को इसकी सूचना दी.

Also Read: Explainer: झारखंड की 30 हजार से अधिक महिलाओं की कैसे बदल गयी जिंदगी? अब नहीं बेचतीं हड़िया-शराब

हत्या के बाद दहशत में ग्रामीण

ग्रामीण एसपी हरीश बिन जमा ने घटना स्थल पर पहुंच कर एक-एक बिंदू की पड़ताल की. इसके साथ ही झामेश्वर बेदिया के परिजनों से मिलकर कर हर संभव मदद करने व हत्यारों की जल्द गिरफ़्तारी का आश्वासन दिया. ग्रामीणों में इतनी दहशत ती कि कोई ग्रामीण डर से घटना के बारे बताने से डर रहा था. घटना स्थल के आसपास के सभी घरों में ताला लटका हुआ था. घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी आसपास के जंगलों में छिप गए थे.

Also Read: विश्व अंगदान दिवस: रिम्स में 95 ने किए नेत्रदान, 250 को किडनी का इंतजार, झारखंड में 32 ने किए किडनी दान

परिजनों से मिलकर बढ़ाया ढाढ़स

मुखिया ने परिजनों से मिलकर ढाढ़स बंधाया. हेंदेबिली की मुखिया दशमी देवी ने मृतक के बच्चों व परिजनों से मिलकर ढाढ़स बंधाया. ग्रामीण एसपी हरीश बिन जमा, सिल्ली डी एसपी क्रिटोफर केरकेट्टा, थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य कमिश्नर मुंडा व मुखिया दशमी देवी घटना स्थल पहुंचे और जानकारी ली.

Also Read: ब्रेन डेथ की घोषणा करने वाला झारखंड का पहला अस्पताल बना रिम्स, क्या है ब्रेन डेथ, कब की जाती है इसकी घोषणा?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें