10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची के बिरसा चौक पर संविदा कर्मियों का धरना- प्रदर्शन जारी, बीजेपी सांसद और विधायक ने की मुलाकात

Jharkhand News, Ranchi News, रांची : झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा चौक पर पिछले कई दिनों से 14वें वित्त आयोग के संविदा कर्मियों का धरना-प्रदर्शन आज भी जारी है. इन दिनों धरना दे रहे संविदाकर्मियों का भाजपा का साथ मिल रहा है. रांची के भाजपा सांसद संजय सेठ और हटिया विधायक नवीन जायसवाल संविदाकर्मियों से मिलने धरनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान सांसद और विधायक ने संविदा कर्मियों पर हुए लाठीचार्ज की घोर निंदा की है. इससे पहले झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने भी संविदा कर्मियों से भेंट कर हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा था.

Jharkhand News, Ranchi News, रांची : झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा चौक पर पिछले कई दिनों से 14वें वित्त आयोग के संविदा कर्मियों का धरना-प्रदर्शन आज भी जारी है. इन दिनों धरना दे रहे संविदाकर्मियों का भाजपा का साथ मिल रहा है. रांची के भाजपा सांसद संजय सेठ और हटिया विधायक नवीन जायसवाल संविदाकर्मियों से मिलने धरनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान सांसद और विधायक ने संविदा कर्मियों पर हुए लाठीचार्ज की घोर निंदा की है. इससे पहले झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने भी संविदा कर्मियों से भेंट कर हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा था.

बता दें कि सेवा विस्तार समेत 15वें वित्त आयोग में कार्य करने को लेकर 14वें वित्त आयोग के संविदा कर्मी धरना- प्रदर्शन कर रहे हैं. सीएम आवास घेराव को लेकर पिछले दिनों संविदा कर्मियों पर लाठीचार्ज पर हुई थी, जिसमें कई संविदाकर्मी घायल भी हुए थे.

इधर, रांची सांसद संजय सेठ और हटिया विधायक नवीन जायसवाल सोमवार (25 जनवरी, 2021) को बिरसा चौक पर प्रदर्शन कर रहे संविदा कर्मियों के साथ मुलाकात की. इस दौरान सांसद संजय सेठ ने संविदा कर्मियों पर हुई लाठीचार्ज की कड़ी शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अपनी बात रखने का सबका अधिकार है. लोग बेरोजगार ना हो इसके लिए हेमंत सरकार को विशेष पहल करनी चाहिए.

Undefined
रांची के बिरसा चौक पर संविदा कर्मियों का धरना- प्रदर्शन जारी, बीजेपी सांसद और विधायक ने की मुलाकात 3

सांसद श्री सेठ ने संविदा कर्मियों को आश्वस्त कराया कि उनकी मांगों के साथ भाजपा खड़ी है. उन्होंने हेमंत सरकार से जल्द पहल कर इन आंदोलन कर्मियों को राहत दिलाने की अपील की है. वहीं, हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि राज्य की वर्तमान सरकार को इस दिशा में ठोस पहल करनी चाहिए, ताकि आंदोलन कर रहे संविदा कर्मी बेरोजगार ना सके. उन्होंने राज्य सरकार से इस समस्या का जल्द समाधान करने की अपील की है.

मालूम हो कि झारखंड के करीब 1600 जूनियर इंजीनियर्स और लेखा लिपिक सेवा विस्तार की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. मार्च, 2020 में इनकी सेवा अवधि खत्म होने के बाद सरकार ने 3 महीने और फिर 6 महीने का सेवा विस्तार दिया था. इसके बाद दिसंबर, 2020 में इनकी सेवा अवधि खत्म हो गयी थी. इसी सेवा अवधि के विस्तार की मांग को लेकर संविदा कर्मी आंदोलन कर रहे हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel