15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : जैप-1 ग्राउंड में होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह, कोरोना वरियर्स और कोविड-19 को हराने वाले लोग होंगे अतिथि

रांची : झारखंड में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह का आयोजन जैप-1 ग्राउंड में किया जायेगा. कोरोनावायरस महामारी के कारण हर साल मोराबादी में होने वाला यह कार्यक्रम इस साल जैप-1 ग्राउंड में आयोजित होगा. झारखंड में इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह में कोविड-19 से निपटने में लगे चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, स्वच्छता कर्मियों तथा संक्रमण से ठीक हुए व्यक्तियों को आमंत्रित किये जाने की योजना है.

रांची : झारखंड में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह का आयोजन जैप-1 ग्राउंड में किया जायेगा. कोरोनावायरस महामारी के कारण हर साल मोराबादी में होने वाला यह कार्यक्रम इस साल जैप-1 ग्राउंड में आयोजित होगा. झारखंड में इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह में कोविड-19 से निपटने में लगे चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, स्वच्छता कर्मियों तथा संक्रमण से ठीक हुए व्यक्तियों को आमंत्रित किये जाने की योजना है.

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी के लिए हुई शीर्ष स्तरीय बैठक में झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने गुरुवार को इस आशय के निर्देश विभिन्न जिलों के उपायुक्तों तथा अधिकारियों को दिए. मुख्य सचिव ने कहा कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थिति को देखते हुए गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार झारखण्ड सरकार द्वारा इस वर्ष राज्य एवं जिला स्तरीय समारोह का आयोजन आगंतुकों की संख्या सीमित रखते हुए किया जायेगा ताकि अधिक संख्या में लोग एकत्रित न हों.

मुख्य सचिव ने निर्देश दिया, ‘लोगों को आमंत्रित करते समय ध्यान रखा जाए कि 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति समारोह में भाग ना लें.’ उन्होंने निर्देश दिया कि आमंत्रित सभी आगंतुकों द्वारा मास्क एवं सामाजिक दूरी मानदंड आदि निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए. समारोह स्थल पर बैठने की व्यवस्था करते हुए कुर्सियों के बीच दो गज की दूरी बनायी जाए और कार्यक्रम स्थल पर डबल सीटर सोफा नहीं लगाया जाए.

मुख्य सचिव ने निदेश दिया कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए संबंधित पदाधिकारी मुख्य समारोह स्थल पर सेनिटाइजेशन, चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों, स्वच्छताकर्मियों, एम्बुलेंस आदि सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करायेंगे. मुख्य समारोह में सीआरपीएफ, जैप, जिला पुलिस, फायर ब्रिगेड एवं होमगार्ड के जवान परेड में सम्मिलित होंगे.

Also Read: Coronavirus Live update Jharkhand: झारखंड में काेरोना के 626 नये मामले, 680 लोग हुए ठीक, 3 की हुई मौत

मुख्य सचिव ने राज्य के सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया कि सभी अपने जिले में अवस्थित स्वतंत्रता सेनानियों एवं अन्य महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई एवं माल्यार्पण की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे. साथ ही मुख्य समारोह स्थल तक जाने वाले सभी मार्गो एवं पूरे शहर की साफ सफाई भी सुनिश्चित करायेंगे.

समीक्षा में अपर मुख्य सचिव गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, पुलिस महानिदेशक, प्रधान सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग, प्रधान सचिव स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, सचिव आपदा प्रबंधन विभाग, उपायुक्त रांची एवं वरीय पुलिस अधीक्षक रांची उपस्थित थे.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel