मुख्य बातें
covid19 pandemic: रांची : रांची की सबसे बड़ी दवा दुकान आजाद फार्मा को बंद कर दिया गया है. झारखंड की राजधानी में तेजी से पांव पसार रहे कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से इस दुकान को बंद करना पड़ा है. 15 अप्रैल, 2020 को हिंदपीढ़ी में जो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था, वह उसी बिल्डिंग में रहता है, जिसमें आजाद हिंद फार्मेसी के मालिक रहते हैं. साथ ही दवा दुकान में काम करने वाले लोग सैकड़ों लोगों के संपर्क में आते हैं. इसलिए दुकान के मालिक ने कहा है कि कोरोना जांच में यदि ये निगेटिव पाये जाते हैं और प्रशासन दुकान खोलने की अनुमति देता है, तो वह दुकान खोलेंगे. अन्यथा 14 दिन के क्वारेंटाइन में भी रहने के लिए तैयार हैं. झारखंड की राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी में एक और मरीज मिलने के साथ पूरे प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़कर 28 हो गयी है. सिर्फ हिंदपीढ़ी में कोरोना वायरस से संक्रमित 14 मरीज मिले हैं. इस तरह हिंदपीढ़ी झारखंड का पहला हॉटस्पॉट बनने जा रहा है. इस महामारी से निबटने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन से मदद मांगी है.
