11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओरमांझी-गोला एक्सप्रेस-वे का काम तेज, इन 16 गांवों से होकर गुजरेगी सड़क

एक्सप्रेस-वे को लेकर जारी काम की वजह से ओरमांझी के पास ईंद मोड़ के सामने सड़क को ब्लॉक कर दिया गया है. वहीं, जोबला गांव के समीप और कुल्ही चौक के पास सड़क निर्माण में लगे कर्मी वाहनों को रोक रहे हैं

‘भारतमाला परियोजना’ के तहत प्रस्तावित ‘ओरमांझी-गोला एक्सप्रेस-वे’ का काम तेज हो गया है. इसका एलाइनमेंट फाइनल हो चुका है और फिलहाल मिट्टी काट कर रास्ता निकाला जा रहा है. ओरमांझी से शुरू होनेवाली यह फोरलेन सड़क 16 गांवों से होते हुए गोला तक जायेगी. इन गांवों में भू-अर्जन का काम लगभग पूरा कर लिया गया है. केवल गुडू गांव में भू-अर्जन का काम बाकी है. शेष गांवों में रास्ता निकालने का काम जारी है. बरसात के बाद काम और तेज होने की उम्मीद है.

इधर, एक्सप्रेस-वे को लेकर जारी काम की वजह से ओरमांझी के पास ईंद मोड़ के सामने सड़क को ब्लॉक कर दिया गया है. वहीं, जोबला गांव के समीप और कुल्ही चौक के पास सड़क निर्माण में लगे कर्मी वाहनों को रोक रहे हैं. पहले वाहन ईद मोड़ से जोबला होते हुए गोला पहुंचते थे, लेकिन अब इस सड़क को ब्लॉक कर दिये जाने की वजह से बड़ी गाड़ियां रामगढ़ होकर गोला आना-जाना कर रही हैं.

वहीं, छोटे वाहन सिकिदिरी थाना के बगल से पुरानी सड़क होते हुए सिकिदिरी घाटी जा रही है. वहां से पुतरीडीह होते हुए कुल्ही गांव के समीप गोला सड़क पर निकल रही है. पुरानी सड़क से गोला जाने में पांच-छह किमी अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है. वहीं, सिकिदिरी घाटी में 11 मोड़ होने के कारण वाहन चालकों को ज्यादा सावधानी भी बरतनी पड़ रही है.

क्या है पूरी परियोजना

‘भारतमाला परियोजना’ के तहत ओरमांझी से गोला के बीच एक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा है. बिल्कुल नयी बन रही यह सड़क पूरी तरह से ‘ग्रीन कॉरिडोर’ होगी. इसकी कुल लागत करीब 1214 करोड़ है. इसमें 732 करोड़ रुपये भू-अर्जन का शामिल है. इसका काम मेसर्स बरबरीक प्रोजेक्ट लिमिटेड को मिला है. जून 2023 में ही एनएचएआइ के चेयरमैन संतोष यादव ने इसका विधिवत काम शुरू कराया था.

जोबला-गोला रोड पर होटलों का कारोबार ठप

जोबला-गोला रोड के बंद हो जाने से इस मार्ग पर सड़क किनारे चलनेवाले कई रेस्तरां और छोटे होटलों का कारोबार ठप हो गया है. फिलहाल इस मार्ग पर वाहनों का परिचालन नहीं हो रहा है. ऐसे में यहां राहगीर पहुंच ही नहीं रहे हैं. पहले इस मार्ग से ज्यादा गाड़ियों का आना-जाना होता था.

इन गांवों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेस-वे

तापे, पालू, कोवालू, कुरुम, चेतनबारी, गुडू, पांचा, रोला, केटे, लोटवा, खुदिया, उपर नगड़ू, हेठ नगड़ू, चाड़ू, रोहनडीह और जोबला

गुडू गांव को छोड़ कर शेष 15 गांवों में भू-अर्जन का काम पूरा, एलाइनमेंट भी हुआ फाइनल

ईंद गांव पर सड़क को किया गया ब्लॉक, रामगढ़ होकर आना-जाना कर रहीं बड़ी गाड़ियां

फिलहाल सड़क के लिए मिट्टी काट कर तेजी से रास्ता निकाला जा रहा है. काम की वजह से ओरमांझी के पास ईंद मोड़ के सामने सड़क को ब्लॉक कर दिया गया है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel