13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड: कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के करीबियों पर ईडी की दबिश, रांची, गोड्डा, दुमका में 12 ठिकानों पर छापे

ED Raid in Ranchi: कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के करीबियों के यहां ईडी ने दबिश दी है. इसके अलावा राजधानी रांची, गोड्डा, दुमका समेत 12 ठिकानों पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. यह छापेमारी आयकर से जुड़े मामले में की जा रही है.

रांची, गोड्डा ( शकील अख्तर/ नीरभ किशोर) : कांग्रेस के पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव(Pradip Yadav) के करीबियों के यहां 12 ठिकानों पर ईडी छापेमारी कर रही है. यह छापेमारी रांची सहित कई दूसरे जिलों में भी चल रही है. गोड्डा, दुमका के कई ठिकानों पर भी अहले सुबह से पहुंचकर एक साथ छापेमारी कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स के द्वारा दिए गए रिपोर्ट के आधार पर ईडी की यह कार्रवाई शुरू हुई है. यह छापेमारी आयकर से जुड़े मामले में की जा रही है.

बता दें कि 4 नवंबर 2022 को विधायक प्रदीप यादव और बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह के ठिकानों पर आईटी का छापा पड़ा था. ये छापा उनके रांची स्थित आवास पर पड़ा था. साथ ही इनके गोड्डा स्थित आवास पर भी आयकर विभाग ने छापेमारी की थी. प्रदीप यादव के घर इनकम टैक्स की छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज बरामद किए गए थे. दरअसल, दस्तावेजों की जांच के बाद आयकर विभाग (IT) ने इन मामलों की जांच के बाद केस को ईडी को रेफर कर दिया था. उसी केस के आधार पर ईडी मामले की जांच में जुटी हुई थी. इधर, इस मामले में नए तथ्य शामिल हुए तब यह छापेमारी शुरू की गई है.

बिल्डर शिवकुमार के ठिकाने पर भी ईडी की रेड

बताया जा रहा है कि ईडी ने जिन ठिकानों पर छापेमारी की है, उसमें विधायक प्रदीप यादव के साथ- साथ रांची के चेशायर होम रोड में रहने वाले बिल्डर शिवकुमार के ठिकाने पर भी ईडी की टीम पहुंची हुई है. जमीन घोटाले मामले को लेकर ईडी की टीम शिवकुमार के ठिकाने पर छापा मारा है.

दुमका में भी ईडी का छापा

इधर, दुमका में भी पेयजल और स्वच्छता विभाग के दो बड़े संवेदक अजय कुमार झा मिक्की और विनोद कुमार लाल के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का छापा पड़ा है. सुबह 6 बजे से ईडी की टीम पहुंची हुई है. विनोद लाल के यहां चार गाड़ियों से टीम पहुंची है. बता दें कि विनोद कुमार लाल नगर परिषद के निवर्तमान उपाध्यक्ष है. जबकि अजय कुमार झा की पत्नी श्वेता झा नगर परिषद की अध्यक्ष रहीं है, जिनका कार्यकाल कुछ दिन पूर्व ही पूरा हुआ है.

गोड्डा में भी ईडी का छापा

गोड्डा के 4 जगहों पर ED की छापेमारी की जा रही है. विधायक प्रदीप यादव सहित विधायक के तीन करीबियों के आवास पर सुबह से छापेमारी चल रही है. विधायक के निजी सचिव देवेंद्र पंडित, करीबी श्याम सुंदर यादव, मनोज कुमार अकेला के घरों पर भी ED की टीम छापेमारी कर रही है.

प्रदीप यादव के इन ठिकानों पर छापेमारी

जानकारी के अनुसार एक साथ ईडी ने विधायक प्रदीप यादव के सरकंडा मुफसिल थाना के सामने, निजी सहायक देवेन्द्र पंडित के शिवाजी नगर नियर मुफसिल थाना, मनोज अकेला के भतड़िहा स्थित आवास, श्यामा कांत यादव के आवास और होटल स्काई ब्लू में छापेमारी चल रही है. छापेमारी के दौरान ईडी ने विधायक प्रदीप यादव के आवास के बाहर व बरामदे में सुरक्षा जवानों को लगा रखी है. बाहर से ना तो किसी को अंदर व अंदर से ना किसी को बाहर ही आने जाने दी जा रही है. अन्य स्थानों में भी ईडी के छापेमारी के दौरान सुरक्षा जवानों की तैनाती है.

छापेमारी के दौरान नोटों का बंडल फेंका गया

भतड़िहा मोहल्ले के ही छापेमारी से संबंधित घर में ईडी के छापेमारी के लिए पहुंचने पर घर से 500 रुपये के दो बंडल फेंके जाने के बाद ईडी ने खुद पैसे को जब्त किया है. हालांकि ईडी ने इस मामले को लेकर पुष्टि नहीं की है. संबंधित घर के आस पास लोगों के बीच बातें काफी चर्चा में है. इधर, दोपहर तक ईडी की छापेमारी लगतार जारी है.

Nutan kumari
Nutan kumari
Digital and Broadcast Journalist. Having more than 4 years of experience in the field of media industry. Specialist in Hindi Content Writing & Editing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel