मुख्य बातें
रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना वायरस की वजह से उत्पन्न संकट और प्रदेश में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों से निबटने के लिए लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने पर जोर दिया है. वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा की सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने लॉकडाउन को बढ़ाये जाने के फैसले का स्वागत तो किया है, साथ ही केंद्र सरकार को घेरने की भी कोशिश की है. उसने केंद्र सरकार के मंत्रालयों में समन्वय के अभाव का आरोप लगाया है.
