मुख्य बातें
Coronavirus Lockdown Jharkhand LIVE Updates: मस्जिद में नमाज अदा करने की सूचना पर पहुंची पुलिस के वाहन पर हमला, रांची : झारखंड के 24 में से 21 जिला कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. बुधवार (21 मई, 2020) की देर रात प्रदेश में 18 लोगों में इस विषाणु के संक्रमण की पुष्टि हुई. रांची जिला में सबसे ज्यादा 7 लोग संक्रमित पाये गये, तो बोकारो में 5, कोडरमा-सरायकेला में 2-2 और जमशेदपुर एवं गिरिडीह में 1-1 व्यक्ति में इस विषाणु की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोविड19 के मरीजों की संख्या 300 के पार हो गयी. कोरोना से मुक्त हो चुके कई जिलों में फिर से इस जानलेवा वायरस का संक्रमण पाया गया है. गुरुवार को झारखंड में कुल 18 मरीज मिले, जिसमें 5 बोकारो के हैं. कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो चुके बोकारो जिला में एक साथ 5 मरीज मिलने से प्रशासन हलकान है. पीड़ित लोगों में 4 सीआइएसएफ के जवान हैं, तो एक व्यक्ति तेलो पंचायत का है. इसी तेलो पंचायत में पहली कोरोना संक्रमित मरीज मिली थी. इसके बाद इसी पंचायत के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत भी हुई थी. 20 अप्रैल के बाद से यहां कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला था. उधर, लॉकडाउन में थोड़ी सी छूट मिलते ही राजधानी रांची की सड़कों पर वाहनों की भीड़ दिखने लगी.
