10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने झारखंड के धनबाद की बेटियों की ली सुध, पढ़िए क्या दिया आश्वासन ?

रांची : बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद यूं तो रील लाइफ में हीरो हैं ही, कोरोना संकट के दौरान वे रियल लाइफ में भी असली हीरो साबित हुए हैं. कोरोना महामारी में जब सभी घरों में कैद थे, तब भी वे प्रवासियों को घर भेजने में जुटे रहे. एक बार फिर झारखंड के धनबाद की 50 बेटियों की उन्होंने सुध ली है. उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया है कि हफ्तेभर में वे कोई अच्छी नौकरी कर रही होंगी. आपको बता दें कि धनबाद की बेटियों ने ट्वीट कर उसे रोजगार दिलाने का आग्रह किया था.

रांची : बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद यूं तो रील लाइफ में हीरो हैं ही, कोरोना संकट के दौरान वे रियल लाइफ में भी असली हीरो साबित हुए हैं. कोरोना महामारी में जब सभी घरों में कैद थे, तब भी वे प्रवासियों को घर भेजने में जुटे रहे. एक बार फिर झारखंड के धनबाद की 50 बेटियों की उन्होंने सुध ली है. उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया है कि हफ्तेभर में वे कोई अच्छी नौकरी कर रही होंगी. आपको बता दें कि धनबाद की बेटियों ने ट्वीट कर उसे रोजगार दिलाने का आग्रह किया था.

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद से झारखंड के धनबाद जिले की लड़कियों ने ट्वीट कर आग्रह किया था कि लॉकडाउन में उनकी नौकरी चली गयी है. वे बेरोजगार हो गयी हैं. उन्हें नौकरी की काफी जरूरत है. उम्मीदों पर खरा उतरते हुए सोनू सूद ने उन्हें आश्वासन दिया कि हफ्तेभर में वे कोई अच्छी नौकरी कर रही होंगी. ये उनका वादा है.

धनबाद की सोनामुनि राज ने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को ट्वीट किया था और उनसे रोजगार देने का आग्रह किया था. सोनामुनि ने बताया था कि लॉकडाउन के कारण वे और उनके साथ काम करनेवाली 50 लड़कियां बेरोजगार हो गयी हैं. उन्हें काम की काफी जरूरत है. आप आखिरी उम्मीद हो.

https://twitter.com/sraza21/status/1313150587907633157

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel