29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Coronavirus in Jharkhand Updates: धनबाद से मिले दो नये कोरोना पॉजिटिव, राज्य में संक्रमितों की संख्या 156 हुई

Coronavirus in Jharkhand LIVE Updates: record coronavirus positive cases recorded in jharkhand प्रवासी श्रमिकों के झारखंड आने के साथ ही कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. शनिवार को धनबाद से दो नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. ये हाल ही में मुंबई से लौटे थे. वहीं, शुक्रवार देर रात रिकॉर्ड 22 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले. इनमें 20 प्रवासी श्रमिक हैं. 22 संक्रमित पाये गये लोगों में 20 गढ़वा जिला के हैं, तो 2 कोडरमा के. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 156 हो गयी है. कोडरमा में कोरोना पॉजिटिव मिले दो लोग डोमचांच और जयनगर के धरेडीह पंचायत के रहने वाले हैं. दोनों पुरुष हैं. एक की उम्र 24 साल है, तो दूसरे की 34 साल. डोमचांच के बगरीडीह में पॉजिटिव मिला युवक हाल में निजी वाहन से अपने दो साथी के साथ दिल्ली से लौटा है. इस बीच, झारखंड सरकार ने कई ब्रांड के गुटका पर एक साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. उत्पाद में मैग्नीशियम कार्बोनेट मिलने की वजह से इन्हें प्रतिबंधित किया गया है. थोड़ी सी राहत की बात यह है कि 25 कोरोना संक्रमित लोग ठीक होकर अपने घर भी गये.

लाइव अपडेट

धनबाद से मिले दो नये कोरोना पॉजिटिव, राज्य में संक्रमितों की संख्या 156 हुई

रांची : झारखंड में आज शनिवार 9 मई 2020 को दो नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. ये दोनों मरीज धनबाद के हैं और रिश्ते में मां-बेटे हैं. जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित मां और बेटा धनबाद के कुमार डूबी के रहने वाले हैं. ये दोनों लॉकडाउन में मुंबई में फंग गये थे. अभी दो दिन पहले ही धनबाद लौटे हैं. बेटा अपनी मां का इलाज कराने मुंबई लेकर गया था.

रिम्स से आज कोरोना के 23 मरीज ठीक हो कर निकले, सभी की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव

शनिवार को रांची के रिम्स के कोविड19 अस्पताल से कोरोना के 23 मरीज ठीक हो कर निकले हैं. इन सभी की रिपोर्ट लगातार निगेटिव आयी है. इस खबर से उन मरीजों के परिवार वालों में खुशी है साथ ही सभी ने ठीक होनेवाले मरीजों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. रिम्स रांची में पहली बार ऐसा हुआ है कि एक साथ 23 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. शनिवार को रिम्स से यह खबर आयी कि एक साथ 23 मरीजों की कोविड-19 सैंपल रिपोर्ट लगातार नेगेटिव आयी है और ये सभी संक्रमित कोरोना मुक्त घोषित किये जाते हैं. रिम्स के कोरोना वार्ड में तैनात डॉक्टरों की टीम ने यह खुशखबरी दी.

राशन कार्ड, वाहन पास बनाने में मदद कर रही भाजपा महिला मोर्चा की टीम

भाजपा महिला मोर्चा झारखंड की टीम रांची में लोगों को राशन कार्ड, वाहन पास आदि बनवाने में मदद कर रही है. साथ ही गरीबों को जरूरी सामना भी उपलब्ध करा रही है. टीम का नेतृत्व महिला मोर्चा झारखंड प्रदेश की उपाध्यक्ष रेखा विजय कर रही हैं. उन्हों ने बताया कि हर दिन सैकड़ों लोगों का राशन कार्ड, वाहन पास सहित अन्य मेल से संबंधित काम कराये जा रहे हैं. इसी क्रम में आज भारतीय जनता पार्टी रांची महानगर के आईटी सेल संयोजक रोहित शारदा भी मौके पर मौजूद थे. आज 10 लोगों का राशन कार्ड बनवाकर दिया गया और उन्हें राशन उपलब्ध कराया गया.

लॉकडाउन में बर्बाद हुए गुमला के किसान

लॉकडाउन में गुमला जिला के पालकोट प्रखंड के किसान त्राहिमाम कर रहे हैं. प्रखंड के बागेसेरा पंचायत के राजस्व ग्राम मरदा टोंगरी टोली के किसानों ने 36 एकड़ जमीन में तरबूज की खेती की थी. बैंक ऑफ अमेरिका से पैसे लेकर खेती की. फसल भी अच्छी हुई, लेकिन लॉकडाउन की वजह से कोई व्यापारी तरबूज खरीदने नहीं आया. अब किसान बुरी तरह फंस गये हैं.

रांची के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी के निवासी को जारी हुआ E-Pass

E-Pass जारी करने के मामले में झारखंड में बड़ी लापरवाही सामने आयी है. राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी के निवासी को जारी ई-पास जारी कर दिया गया. हॉटस्पॉट में पास जारी करने का नहीं है नियम.

लॉकडाउन में ऐसे दिख रहे हैं महेंद्र सिंह धौनी, लुक हुआ वायरल

Coronavirus In Jharkhand Updates: धनबाद से मिले दो नये कोरोना पॉजिटिव, राज्य में संक्रमितों की संख्या 156 हुई
Coronavirus in jharkhand updates: धनबाद से मिले दो नये कोरोना पॉजिटिव, राज्य में संक्रमितों की संख्या 156 हुई 1

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का नया लुक सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. लॉकडाउन के दौरान महेंद्र सिंह धौनी की दाढ़ी बढ़ी हुई है. अपने फार्म हाउस में वह टी-शर्ट और पैंट में नजर आ रहे हैं. आप भी देखिये धौनी का नया लुक

रंका में हो रहा लॉकडाउन का उल्लंघन

गढ़वा में एक साथ 20 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद भी लोग सचेत नहीं हो रहे. रंका प्रखंड में लॉकडाउन का उल्लंघन हो रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा है.

गढ़वा के रंका में 3 कोरोना संदिग्ध मिले, सभी को सदर अस्पताल भेजा

प्रवासी श्रमिकों की वजह से कोरोना का हॉट स्पॉट बन चुके गढ़वा जिला के रंका में 3 लोगों को कोरोना का संदिग्ध पाया गया. इन सभी को गढ़वा के सदर अस्पताल में भेज दिया गया है. ये लोग रायगढ़ से आये थे.

कोरोना संकट के बीच युवक ने फांसी लगायी

गुमला जिला के भरनो प्रखंड में कोरोना संकट के बीच आर्थिक तंगी व कर्ज से परेशान एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 20 वर्षीय युवक का नाम प्रदीप उरांव है. वह दुम्बो गांव के एतवा उरांव का पुत्र है.

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आंध्रप्रदेश से झारखंड आयी एक और स्पेशल ट्रेन

झारखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच आंध्रप्रदेश के कर्नूल से एक स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 07606) से प्रवासी मजदूरों/ नागरिकों का जत्था रामगढ़ के बरकाकाना रेलवे स्टेशन पहुंचे. ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ से गढ़वा पहुंचे 20 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. शुक्रवार को गढ़वा जिला को कोरोना के संक्रमण से मुक्त घोषित किया गया था और देर रात 20 प्रवासी श्रमिकों की रिपोर्ट आयी, जो कोरोना से संक्रमित मिले.

कोडरमा के स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप, प्रभावित क्षेत्र को किया सील

कोडरमा के दो लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. प्रशासन ने उन दोनों क्षेत्रों को सील कर दिया है, जहां के लोग कोविड19 से संक्रमित पाये गये हैं.

छत्तीसगढ़ से लौटे 20 मजदूरों ने गढ़वा को बनाया कोरोना का रेड जोन

कोरोना वायरस के संक्रमण और कर्फ्यू से मुक्त होने के कुछ ही देर बाद गढ़वा जिला कोरोना वायरस का रेड जोन बन गया. यहां एक साथ 20 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. सभी छत्तीसगढ़ के कोरिया से लौटे हैं.

654 सैंपल की जांच में 22 पॉजिटिव केस मिले

रांची स्थित रिम्स और धनबाद स्थित पीएमसीएच में शुक्रवार को 654 सैंपल की जांच हुई. इसमें 22 लोगों के सैंपल कोरोना से संक्रमित पाये गये. रिम्स में 354 सैंपल की जांच में 21 लोगों में जानलेवा वायरस मिला, जबकि पीएमसीएच में हुई 300 लोगों के सैंपल की जांच में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला. बाकी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव थी.

रांची : प्रवासी श्रमिकों के झारखंड आने के साथ ही कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. शुक्रवार देर रात रिकॉर्ड 22 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले. इनमें 20 प्रवासी श्रमिक हैं. 22 संक्रमित पाये गये लोगों में 20 गढ़वा जिला के हैं, तो 2 कोडरमा के. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 154 हो गयी है. कोडरमा में कोरोना पॉजिटिव मिले दो लोग डोमचांच और जयनगर के धरेडीह पंचायत के रहने वाले हैं. दोनों पुरुष हैं. एक की उम्र 24 साल है, तो दूसरे की 34 साल. डोमचांच के बगरीडीह में पॉजिटिव मिला युवक हाल में निजी वाहन से अपने दो साथी के साथ दिल्ली से लौटा है. इस बीच, झारखंड सरकार ने कई ब्रांड के गुटका पर एक साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. उत्पाद में मैग्नीशियम कार्बोनेट मिलने की वजह से इन्हें प्रतिबंधित किया गया है. थोड़ी सी राहत की बात यह है कि 25 कोरोना संक्रमित लोग ठीक होकर अपने घर भी गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें