मुख्य बातें
Coronavirus in Jharkhand Updates: रांची : कोरोना वायरस से संक्रमित सबसे ज्यादा लोग पूर्वी सिंहभूम में हैं. यहां 181 लोगों का कोविड19 अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस जिले में अब तक कुल 400 लोग संक्रमित हुए हैं, जिसमें 232 लोग ठीक हो चुके हैं. अच्छी बात है कि इस जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी व्यक्ति की अब तक मौत नहीं हुई है. अब तक जो 400 लोग कोविड19 से संक्रमित मिले हैं, उनमें 287 लोग अन्य राज्यों से यहां आये हैं. गुरुवार को झारखंड में एक दिन में 60 नये कोरोना संक्रमित मामले मिले हैं. इसे लेकर राज्य में अब तक कुल 2,585 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से 15 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. 1,988 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. फिलहाल, राज्य में कोरोना के कुल 582 एक्टिव केस हैं. वहीं, बुधवार को राज्य के विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों से 47 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घरों को लौट गये. इनमें सिमडेगा से 1, बोकारो से 7, देवघर से 4, पूर्वी सिंहभूम से 11, रांची से 1, लातेहार से 4, पलामू से 1, जामताड़ा से 5, रामगढ़ से 2 व गुमला से 11 मरीज शामिल हैं. जामताड़ा में 5 संक्रमितों के स्वस्थ होते ही यह जिला कोरोना मुक्त हो गया है. यहां अब एक भी एक्टिव केस नहीं है.
