मुख्य बातें
Coronavirus in Jharkhand LIVE Updates: रांची : झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार 5 जून को 79 नये पॉजिटिव मरीज मिले हैं. गुरुवार (4 जून, 2020) को राज्य में कुल 62 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. वहीं, रांची में इस जानलेवा विषाणु से संक्रमित दो और लाेगों की मौत हो गयी है. झारखंड में मरने वालों की संख्या सात हो गयी है. शुक्रवार को 36 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 922 हो गयी है. गुरुवार को सबसे ज्यादा 14 लोग जमशेदपुर और 13 कोडरमा से हैं. गढ़वा में 10, सिमडेगा में 10, हजारीबाग में 4, खूंटी में 3, गुमला में 3, रांची के हिंदपीढ़ी, लातेहार, पलामू, गिरिडीह और सरायकेला में 1-1 व्यक्ति में कोविड19 के संक्रमण की पुष्टि हुई. झारखंड की खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ…
