38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Azim Premji University MoU: सीएम Hemant Soren बोले, हायर एजुकेशन के लिए छात्रों को नहीं जाना पड़ेगा बाहर

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के लिए शनिवार का ये दिन ऐतिहासिक है. राज्य सरकार एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के आपसी समन्वय और सहयोग से शिक्षा के क्षेत्र में नयी शुरुआत हो रही है. इसकी स्थापना राज्य के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होगा.

Jharkhand News : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बेंगलुरु और भोपाल की तर्ज पर खुलने जा रही अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी में छात्रों को विश्वस्तरीय शिक्षण सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. प्रतिभावान छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए दूसरे राज्यों में पलायन नहीं करना पड़ेगा. रांची के इटकी में अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर शनिवार को कांके रोड (रांची) स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ. इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के अध्यक्ष सह आईटी कंपनी विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी उपस्थित थे.

मील का पत्थर साबित होगा विश्वविद्यालय

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के लिए शनिवार का ये दिन ऐतिहासिक है. राज्य सरकार एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के आपसी समन्वय और सहयोग से शिक्षा के क्षेत्र में नयी शुरुआत हो रही है. मुझे पूरा विश्वास है कि झारखंड में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन जैसी अनुभवी संस्था द्वारा विश्वविद्यालय की स्थापना होने से न सिर्फ राज्य में उच्च शिक्षा का स्तर उठेगा बल्कि राज्य के प्रतिभावान छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए दूसरे राज्यों में पलायन नहीं करना पड़ेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय की स्थापना राज्य के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं सहित झारखंड के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होगा. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी को धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया.

Also Read: Cyber Crime: झारखंड, बंगाल व ओडिशा में ATM बदल कर पैसे की ठगी करने वाला साइबर अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे

अजीम प्रेमजी के अनुभव का मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री ने अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी से कहा कि आप एक जाने-माने उद्योगपति के साथ-साथ मन के अंदर समाज के उत्थान के लिए सेवा भाव रखते हैं. आपका अनुभव और सहयोग झारखंड जैसे राज्य के लिए बेहतर परिणाम लेकर आएंगे. आपके सकारात्मक सोच और बेहतर मार्गदर्शन से रांची के इटकी में अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय की स्थापना हो रही है. आपके अनुभव का लाभ राज्यवासियों को प्राप्त हो. इस निमित्त हम सभी लोग मिलकर प्रयास कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय की स्थापना से ग्रामीण अंचल में निवास करने वाले आर्थिक दृष्टिकोण से पिछड़े छात्र-छात्राओं को अपने ही राज्य में ज्ञानवर्धक एवं रोजगारपरक शिक्षा उपलब्ध कराना संभव हो सकेगा. यहां के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण ज्ञानवर्धक तथा रोजगारपरक शिक्षा उपलब्ध कराना राज्य सरकार का लक्ष्य है, इस निमित्त तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि बेंगलुरु और भोपाल की तर्ज पर खुलने जा रही अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी शिक्षण संस्थान में छात्रों को विश्वस्तरीय शिक्षण सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.

राज्य के युवा वर्ग में काफी संभावनाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के युवा वर्ग में काफी संभावनाएं हैं. यहां के युवा खेल तथा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन बखूबी कर रहे हैं, बस जरूरत है कि राज्य की युवा शक्ति को आगे बढ़ने के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म की. अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय की स्थापना से यहां के युवा अनुसंधान आधारित शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे. मुख्यमंत्री ने अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी को झारखंड आने का सप्रेम निमंत्रण दिया. अजीम प्रेमजी ने मुख्यमंत्री का निमंत्रण स्वीकारते हुए कहा कि वे 2022 के अंतिम महीने में झारखंड आएंगे. इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के अध्यक्ष सह आईटी कंपनी विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी ने कहा कि फाउंडेशन झारखंड में विश्वविद्यालय की स्थापना, शैक्षणिक स्तर में गुणात्मक सुधार के साथ-साथ कई विभिन्न क्षेत्रों में राज्य सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेगी. राज्य में अधिक से अधिक रोजगार का सृजन हो, इस पर योजना बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है. अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सीईओ अनुराग बेहर ने कहा कि रांची में अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी जुलाई 2024 से शुरू होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें