13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए झारखंड सरकार लगवायेगी टीका, 195 संदिग्ध मामलों की हुई है पहचान

सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए झारखंड सरकार टीका लगवायेगी. स्वास्थ्य विभाग ने सब्सिडाइज कीमत पर बचाव का वैक्सीन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव तैयार किया है. राज्य में 195 संदिग्ध मामलों की पहचान की गयी थी.

रांची : झारखंड सरकार महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव का टीका लगवायेगी. हालांकि, यह कोविड के वैक्सीन की तरह नि:शुल्क नहीं होगा. स्वास्थ्य विभाग ने सब्सिडाइज कीमत पर सर्वाइकल कैंसर से बचाव का वैक्सीन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव तैयार किया है. कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीन उपलब्ध करायी जायेगी.

आइएमए के आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2021-22 में झारखंड में 1.27 लाख महिलाओं की स्क्रीनिंग के बाद 195 संदिग्ध मामलों की पहचान की गयी थी. सर्वाइकल कैंसर के मरीजों की बढ़ती रफ्तार की वजह से इस वर्ष 2.70 लाख महिलाओं की स्क्रीनिंग का लक्ष्य रखा गया है.

ब्रेस्ट कैंसर के बाद सबसे ज्यादा मामले :

सर्वाइकल कैंसर महिलाओं को होनेवाली बीमारी है. देश में ब्रेस्ट कैंसर के बाद सबसे ज्यादा मामले सर्वाइकल कैंसर के मिलते हैं. यह ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी वायरस) की वजह से होता है. एचपीवी वायरस लंबे समय तक शरीर में रह कर सर्वाइकल कैंसर का कारण बनता है. हालांकि, जिन महिलाओं की इम्यूनिटी अच्छी होती है, उनके शरीर में यह वायरस पनप नहीं पाता है. लेकिन, किसी बीमारी से पीड़ित महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर होने की आशंका रहती है.

हर साल 1.23 लाख मामले आते हैं पकड़ में :

देश में सवाईकल कैंसर के लक्षणों के बारे में जानकारी न होना और बीमारी को नजरअंदाज करने की वजह से अधिकतर मामले एडवांस स्टेज में सामने आते हैं. डब्लूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में हर साल 1.23 लाख सर्वाइकल कैंसर के मामले सामने आते हैं. इनमें से लगभग 67 हजार महिलाओं की मौत हो जाती है. राज्य सरकार महिलाओं को वैक्सीन उपलब्ध करा कर इसकी वजह से हो रही मौतों पर काबू करना चाहती है.

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel