21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बुंडू अनुमंडल के 19वें स्थापना दिवस पर बोले SDO अजय कुमार साव, सिविल कोर्ट ‍‍‍व जेल का होगा जल्द निर्माण

Jharkhand News : रांची के बुंडू अनुमंडल का आज गुरुवार को 19 वां स्थापना दिवस मनाया गया. अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार साव ने कहा कि अनुमंडल के विकास और न्याय की सुलभ व्यवस्था के लिए प्रशासनिक स्तर से बुंडू में सिविल कोर्ट और जेल का निर्माण यथाशीघ्र कराने का प्रयास किया जाएगा.

Jharkhand News : रांची के बुंडू अनुमंडल का आज गुरुवार को 19 वां स्थापना दिवस मनाया गया. सादे समारोह में अनुमंडल कार्यालय में स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर अनुमंडल सभागार में पदाधिकारी, कर्मचारी एवं अधिवक्ताओं की उपस्थिति में अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार साव ने वृक्षारोपण किया. इस समारोह में उन्होंने कहा कि अनुमंडल के विकास और न्याय की सुलभ व्यवस्था के लिए प्रशासनिक स्तर से बुंडू में सिविल कोर्ट और जेल का निर्माण यथाशीघ्र कराने का प्रयास किया जाएगा. सरकार की ओर से सिविल कोर्ट और जेल बनाने के लिए जमीन शीघ्र चिन्हित की जाएगी. बुंडू अनुमंडल उतार-चढ़ाव के बीच विकास की ओर अग्रसर है.

रांची के बुंडू अनुमंडल का 19 वां स्थापना दिवस सादगी से मनाया गया. इस मौके पर बुंडू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक समय था जब दक्षिणी छोटानागपुर का यह बुंडू अनुमंडल क्षेत्र नक्सलियों का गढ़ माना जाता था. डीजीपी के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों और पुलिस जवानों के सहयोग से लगातार छापामारी अभियान के दबाव में बड़े-बड़े नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. अब पहले से तस्वीर काफी बदल गयी है. अनुमंडल क्षेत्र में जन सहयोग से शांति और अमन चैन का प्रयास किया जा रहा है.

Also Read: जरूरतमंद बच्चों को करें जागरूक, वर्कशॉप में बोलीं झारखंड राज्य बाल संरक्षण संस्था की निदेशक राजेश्वरी बी

बुंडू अनुमंडल के 19वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी अंजलि मेहता, बार एसोसिएशन के महासचिव शिव शंकर महतो, उपाध्यक्ष रामचरण महतो, रितेश जयसवाल, संजय मुखर्जी, गौरीनाथ सिन्हा, मुरली सुंदर पांडे, संजय पांडे, संजीव कुमार विमल, अनूप कुमार जयसवाल, विशेश्वर महतो, सूरज लाल मुंडा, दिनेश कोइरी, वासुदेव प्रमाणिक, कल्पना राव, मौन व्रत मुखर्जी, मनोज कुमार चौधरी ,विष्णु मुंडा, सतनारायण मुंडा, दुर्योधन महतो आदि मौजूद थे.

Also Read: छठी कक्षा का छात्र नहीं लिख सका आवेदन, तो झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने शिक्षकों को लगायी फटकार

रिपोर्ट : आनंद राम महतो, बुंडू

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel