15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची में 133000 वोल्ट की सप्लाई वाले बिजली के टावर पर चढ़ा ईंट-भट्ठा मजदूर, पुलिस ने ऐसे उतारा

बिजली के टावर पर चढ़े व्यक्ति का नाम झनकू पाहन है. उसकी उम्र 32 से 35 वर्ष के बीच बतायी जा रही है. बुढ़मू थाना क्षेत्र के रोल करंजटोली का रहने वाला है. अपने ही गांव में टावर पर चढ़ गया. टावर के पास धीरे-धीरे ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.

बुढ़मू (रांची), काली चरण : झारखंड की राजधानी रांची के बुढ़मू में एक शख्स बिजली के पोल पर चढ़ गया है. इस पोल से 1,33,000 वोल्ट का तार गुजरता है. जैसे से ही इस पोल पर एक शख्स के चढ़ने की सूचना मिली, पुलिस और प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. तत्काल बुढ़मू के थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे. इस शख्स को समझा-बुझाकर उतारने की कोशिश की जा रही है. हालांकि, टावर पर चढ़ा युवक किसी की बात सुनने के लिए तैयार नहीं है. वह टावर के सबसे ऊंची जगह पर बैठा है.

रोल करंजटोली का रहने वाला है झनकू

बिजली के टावर पर चढ़े व्यक्ति का नाम झनकू पाहन है. उसकी उम्र 32 से 35 वर्ष के बीच बतायी जा रही है. बुढ़मू थाना क्षेत्र के रोल करंजटोली का रहने वाला है. अपने ही गांव में टावर पर चढ़ गया. टावर के पास धीरे-धीरे ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. थाना प्रभारी कमलेश राय ने ग्रामीणों की मदद से उसे समझाया और साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित उतार लिया गया. इसके पहले बिजली की सप्लाई काट दी गई थी.

पत्नी के साथ ईंट भट्ठा पर काम करता था झनकू पाहन

थाना प्रभारी और ग्रामीण बार-बार झनकू से टावर से उतरने की गुजारिश कर रहे थे, लेकिन वह उतरने के लिए तैयार नहीं था. झनकू पाहन अपनी पत्नी के साथ ईंट-भट्ठा पर काम करता था. मानसून के दौरान ईंट-भट्ठा बंद हो गए हैं. इसलिए उसके पास रोजगार नहीं है. उसने कहा कि इससे वह परेशान है और आत्महत्या कर लेना चाहता है. आखिरकार उसे सुरक्षित उतार लिया गया.

Also Read: रांची के बुढ़मू प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य पद के प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने में जुटे, 27 को वोटिंग

झनकू की मानसिक स्थिति नहीं है ठीक

बुधवार को सुबह 11 बजे टावर पर चढ़ा झनकू पाहन उर्फ झनकू मुंडा रोजगार की मांग कर रहा था. बताया जा रहा है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. फरवरी में उसने अपना गला रेत लिया था. इतना ही नहीं, एक बार तो वह निर्वस्त्र होकर घूम रहा था. आए दिन वह कुछ न कुछ अजीब-ओ-गरीब हरकत करता रहता है. एक बार उसने अपने घर में सब्जी काटने वाला चिलोही से अपना गला रेत लिया.

निर्वस्त्र होकर घर लौटा और रेत लिया अपना गला

उस दिन वह सुबह में गांव के पास स्थित सतबहनी स्थल पर गया था. वहां से पूरी तरह निर्वस्त्र होकर घर लौटा. फिर घर में रखे चिलोही से अपना गला रेतकर फिर से सतबहनी स्थल पर जाकर झूमने लगा. मुखिया रामवृत मुंडा ने इसकी सूचना पुलिस को दी. थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और झनकू को सीएचसी बुढ़मू पहुंचाया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद झनकू को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. उसके परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel