15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

असदुद्दीन ओवैसी ने राजस्थान में अपनी पार्टी को लॉन्च करने का किया एलान, बोले- AIMIM लड़ेगी विधानसभा चुनाव

Asaduddin Owaisi in Jaipur आईएएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को राजस्थान में अपनी पार्टी को लॉन्च करने का एलान किया है. जयपुर में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी राजस्थान में आने वाले विधानसभा चुनाव लड़ेगी. बता दें कि राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में संपन्न कराया जाएगा.

AIMIM President Asaduddin Owaisi in Jaipur आईएएमआईएम (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को राजस्थान में अपनी पार्टी को लॉन्च करने का एलान किया है. जयपुर में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी राजस्थान में आने वाले विधानसभा चुनाव लड़ेगी. बता दें कि राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में संपन्न कराया जाएगा.

असुदद्दीन ओवैसी ने कहा कि आईएएमआईएम की राजस्थान इकाई की औपचारिक शुरूआत जल्द ही कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने यह फैसला लिया है कि हम राजस्थान में अपनी पार्टी को लॉन्च करेंगे और यहां पर शुरुआत करेंगे. उन्होंने कहा कि एक से डेढ़ महीने के अंदर औपचारिक तौर पर पार्टी को लॉन्च किया जाएगा और हम राजस्थान में जिम्मेदार लोगों से बातचीत करेंगे उनसे चर्चा करेंगे. साथ ही बहुत से लोगों को जोड़ने की कोशिश करेंगे और इस सब के बाद पार्टी का काम शुरू हो जायेगा.

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति और कितनी सीटों पर प्रत्याशी उतारे जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में असुदद्दीन ओवैसी ने कहा कि जाहिर है पार्टी को लॉन्च करेंगे तो चुनाव लड़ने के लिए करेंगे. मगर अभी तो लॉन्च होने दीजिए. हम अभी तो उत्तर प्रदेश के चुनाव में व्यस्त हैं. एक डेढ़ महीने के अंदर सही तस्वीर सामने आ जायेगी.

Also Read: नवाब मलिक ने बताया महाराष्ट्र दंगों के पीछे किसका हाथ, BJP नेता आशीष शेलार, अनिल बोंडे की भूमिका पर उठाए सवाल
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel