36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Umesh Pal Murder: शाइस्ता परवीन विदेश भागने की कोशिश में, लुक आउट नोटिस जारी, गुड्डू मुस्लिम-साबिर का भी नाम

Umesh Pal Murder Case: पुलिस की टीमें हर सुराग पर शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम और साबिर की तलाश में दबिश दे रही हैं. कहा जा रहा है कि कई बार टीम के पहुंचने के कुछ समय पहले ही आरोपी फरार होने में सफल रहे. अब इनके विदेश भागने के अंदेशे में लुक आउट नोटिस जारी किया गया है.

Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रही माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) सहित बमबाज गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) और शूटर साबिर (Shootert Sabir) पुलिस को लगातार चकमा देने में सफल साबित हो रहे हैं. काफी कोशिशों के बावजूद एसटीएफ और पुलिस की टीमें इनका सुराग नहीं लगा पा रही हैं. अब इन तीनों अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है, जिससे इन पर शिकंजा कसा जा सके.

उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही पुलिस को दे रहे चकमा

उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही पुलिस की टीमें हर सुराग पर शाइस्ता, गुड्डू मुस्लिम और साबिर की तलाश में दबिश दे रही हैं. कहा जा रहा है कि कई बार टीम के पहुंचने के कुछ समय पहले ही आरोपी फरार होने में सफल रहे. देश के अलग अलग हिस्सों में इन्हें लेकर दबिश भी दी गई.

पांच-पांच लाख के इनामी हैं तीनों अपराधी

अब पुलिस को लग रहा है कि कानून के शिकंजे से बचने के लिए ये अपराधी देश छोड़कर भागने की कोशिश भी कर सकते हैं. ऐसे में इनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है, जिससे अगर ये किसी भी एयरपोर्ट पर पहुंचकर बाहर जाने की कोशिश करते हैं, तो इनकी धड़पकड़ की जा सके. यूपी पुलिस ने शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम और साबिर पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है.

Also Read: National Dengue Day: बच्चों को तेजी से शिकार बनाता है डेंगू, जानें यूपी में कितनी है मृत्यु दर, बचाव के उपाय
उमेश पाल हत्याकांड के दो महीने बाद भी नहीं मिला सुराग

उमेश पाल हत्याकांड को दो महीने से ज्यादा का समय गुजर चुका है. इसके बाद से ही शाइस्‍ता परवीन, गुड्डू मुस्‍लिम, साबिर पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं. गुड्डू मुस्लिम के कभी देश के अलग अलग हिस्सों में होने और शाइस्ता परवीन व साबिर के साथ होने की खबरें आती रहीं हैं. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.

अतीक के जनाजे में शाइस्ता के शामिल होने की थी अटकलें

अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की हत्या के बाद संभावना जताई जा रही थी कि शाइस्ता परवीन दोनों को सुपुर्द ए खाक करते समय पहुंच सकती है. पुलिस की टीमें इसे लेकर अलर्ट भी रहीं. लेकिन, शाइस्ता परवीन नहीं पहुंची. उसके प्रयागराज में छिपे होने की जानकारी पर भी दबिश दी गई. लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. पुलिस की मानें तो अब लुक आउट नोटिस जारी होने के बाद अगर ये अपराधी देश से फरार होने की कोशिश करते हैं, तो इन्हें पकड़ने में मदद मिलेगी, इनके बाहर जाने का रास्ता बंद हो जाएगा.

क्या है लुक आउट नोटिस

किसी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी होने के बाद वह शख्स विदेश यात्रा नहीं कर सकता है. इसके जारी होने के बाद उसके देश छोड़ने पर पाबंदी लागू हो जाती है. इसके साथ ही इंटरनेशनल बॉर्डर जैसे- एयरपोर्ट, समुद्री क्षेत्र और बंदरगाहों पर जांच के दौरान शख्स को एयरपोर्ट पर ही हिरासत में लिया जाता है. लुक आउट नोटिस तब जारी होता है किसी मामले में कोई आरोपी संदिग्ध होने के साथ जांच में शामिल होने से बच रहा हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें