
World Tourism Day 2023: गोवा भारत का सबसे छोटा राज्य है. यह मुंबई से लगभग 250 मील (400 किमी) दक्षिण में स्थित है. गोवा अपने सुंदर समुद्र तटों के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. चलिए जानते हैं गोवा में घूमने के लिए खूबसूरत और बेस्ट जगहों के बारे में विस्तार से.

गोवा में घूमने के लिए बेस्ट जगह
यूं तो गोवा का नाम आते ही मौज-मस्ती से भरा खुलापन वाला माहौल ही पहले याद आता है, लेकिन यहीं गोवा अपने समृद्ध इतिहास और गौरवशाली सांस्कृतिक परंपराओं को भी संजोये हुए है. यह राज्य न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में फेमस है.

ये हैं गोवा में सैर करने के लिए प्लेस
आम भारतीय पर्यटक उत्तरी गोवा के रौनक भरे कलंगुट, बागा, अंजुना, केंडोलिम, मीरामार जैसे समुद्र तटों को पसंद करते हैं, तो वहीं हाई क्लास, विदेशी और शांति की तलाश में गोवा जाने वाले सैलानियों को दक्षिणी गोवा के बेंबोलिम, पालोलेम, अगोंडा, कोल्वा, बेतुल, माजोरदा जैसे बीच अच्छे लगते हैं. यहां के लगभग हर बीच पर किस्म-किस्म के वॉटर स्पोर्ट मौजूद हैं. गोवा कई खूबसूरत झरनों और झीलों के लिए भी जाना जाता है. यहां के बैक वॉटर चैनल भी अपनी खूबसूरती के लिए काफी प्रसिद्ध हैं.

दूधसागर झरना
गोवा का दूधसागर झरना तो सैलानियों की खास पसंद है. गोवा के कई इलाकों में किस्म-किस्म के मसालों की खेती होती है. यहां कई राष्ट्रीय पार्क भी हैं, जहां तरह-तरह के जानवर और पक्षी देखे जा सकते हैं.

गोवा में घूमने के लिए क्या है
गोवा में कई किले और गुफाएं भी हैं जो देखने लायक हैं. इसके अलावा यहां पर फोर्ट कॉरजुएम, फोर्ट रशोल, फोर्ट अगुआडा, फोर्ट चापोरा है. साथ ही गोवा में भव्य गिरिजाघरों मंदिर भी है. जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.

गोवा में क्या पहनना चाहिए
आप अगर गोवा घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अपने साथ पहनने के लिए हल्के कपड़े लेकर आएं. महिलाएं अपने साथ गोवा में पहनने के लिए बिकनी, मोनोकिनी या टैंकिन ला सकती हैं.

गोवा घूमने किस महीने में जाना चाहिए
बता दें गोवा घूमने के लिए सबसे सस्ता और अच्छा महीना सितंबर और अक्टूबर माना गया है. इस समय देश-विदेशों के पर्यटकों की भारी भीड़ गोवा में उमड़ती है.

गोवा में सबसे सस्ती चीज क्या है
बताते चलें कि गोवा में कई चीजें सस्ती हैं, जिनमें बीयर, कापू, एंटीक चीजें शामिल हैं. लेकिन गोवा में बीयर सस्ती है क्योंकि राज्य की टैक्स नीति के तहत शराब पर कर कम है गोवा में शराब पर सबसे कम टैक्स लगाया जाता है.