Ruturaj Gaikwad Wedding: आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने अपनी नई पारी की शुरुआत कर दी है. गायकवाड़ महाराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाली उत्कर्षा पवार के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं.
26 साल के रुतुराज गायकवाड़ ने शनिवार (3 जून) को उत्कर्षा पवार के साथ सात फेरे लिए और शादी की तस्वीरें अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम के जरिए शेयर कीं. ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
रुतुराज को क्रिकेट के मैदान पर तो गेंदबाज भी उन्हें आउट नहीं कर सके लेकिन अब महाराष्ट्र की इस ऑलराउंडर ने क्लीन बोल्ड कर दिया है. गायकवाड़ और उत्कर्षा काफी लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. वहीं अब इस प्यारे कपल शादी कर ली.
उत्कर्षा अक्सर आईपीएल मैच देखने और गायकवाड़ को चियर करने के लिए आया करती थीं. आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में भी उत्कर्षा मैच देखने के लिए आई थीं. मैच के बाद खुद गायकवाड़ ने उनके साथ सोशल मीडिया पर ट्रॉफी पकड़े हुए तस्वीर शेयर की थी.
गायकवाड़ और उत्कर्षा ने महाराष्ट्र के महाबलेश्वर से शादी की. दोनों ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. इन तस्वीरों को खूब पसंद किया जा रहा है. फैंस तस्वीरों पर जमकर अपना प्यार दिखा रहे हैं. तमाम लोग कमेंट कर इस नए जोड़े को बधाई दे रहे हैं.
इसी में कई खिलाड़ियों ने भी तस्वीरों के जरिए इस नए जोड़े को बधाई दी. इन खिलाड़ियों में शिखर धवन, महीश तीक्षणा, देवदत्त पाडिक्कल, विजय शंकर, रजत पाटीदार, रवि बिश्नोई, राहुल चाहर, तिलक वर्मा, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, राशिद खान, खलील अहमद, राहुल तेवतिया और दीपक चाहर समेत कई खिलाड़ी शामिल रहे.
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी शिवम दुबे और प्रशांत सोलंकी भी शादी में शामिल हुए. ये दोनों खिलाड़ी मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.
बता दें कि 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए रुतुराज गायकवाड़ को भारतीय स्क्वाड में बतौर स्टैंडबाय खिलाड़ी चुना गया था, लेकिन उन्होंने शादी के चलते अपना नाम वापस ले लिया था. बाद में गायकवाड़ की जगह राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जयासवाल को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में चुना गया.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए