21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मून मिशन : चांद पर पहुंचा भारत, गुमला में जश्न का माहौल, जमकर हुई आतिशबाजी, देखें Pics

चांद के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 सॉफ्ट लैंडिंग कर इतिहास रचा. चांद पर पहुंचते ही गुमला में भी जश्न का माहौल है. इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गयी. सभी ने इसरो के सभी वैज्ञानिकों को बधाई दी.

Undefined
मून मिशन : चांद पर पहुंचा भारत, गुमला में जश्न का माहौल, जमकर हुई आतिशबाजी, देखें pics 6

गुमला, जगरनाथ पासवान : चांद पर भारत पहुंचा. चांद पर चंद्रयान-3 का लैंडिंग सफल रहा. लोग इस ऐतिहासिक पल के गवाह बनने के लिए टीवी पर चिपके रहे. जैसे ही सफलता पूर्वक चंद्रयान-3 की चांद पर लैंडिंग हुई. पूरा गुमला उत्साह से भर गया. चारों ओर जश्न का माहौल था. लोगों ने जमकर आतिशबाजी की. शाम पांच बजे से आतिशबाजी शुरू हुई.

Undefined
मून मिशन : चांद पर पहुंचा भारत, गुमला में जश्न का माहौल, जमकर हुई आतिशबाजी, देखें pics 7

इसरो के सभी वैज्ञानिक को बधाई

चंद्रयान-3 के चांद पर लैंडिंग पर आजसू पार्टी गुमला के जिला अध्यक्ष दिलीपनाथ साहू ने कहा है कि आज खुशी का पल है. इसरो के सभी वैज्ञानिकों को बधाई. भारत शक्तिशाली देश बन गया है. इस ऐतिहासिक पल के गवाह हम सभी बने हैं. सेव योर लाइफ के अध्यक्ष सतीश पाठक व सचिव संतोष झा ने कहा कि हमारे देश के लिए यह ऐतिहासिक पल है. इस पल को हम कभी भुला नहीं सकते. खुशी इस बात की है. इस पल के गवाह हम भी बने हैं. क्योंकि हमारे जीवन काल में चांद पर भारत पहुंच गया है.

Undefined
मून मिशन : चांद पर पहुंचा भारत, गुमला में जश्न का माहौल, जमकर हुई आतिशबाजी, देखें pics 8

युवकों ने जमकर की आतिशबाजी

इधर, डुमरडीह गांव में संदीप प्रसाद, विकास सिंह सहित कई उत्साह युवकों ने जमकर आतिशबाजी की. खुशी के माहौल में तिरंगा झंडा हाथों में लेकर लहराया. पूरा इलाका भारत माता की जयकारे से गूंज उठा. वहीं गुमला में कई जगह सामूहिक रूप से लोगों ने टीवी देखा. किस प्रकार चंद्रयान-3 चांद पर उतरा उसका नजारा को देखा. कई लोगों ने टीवी के माध्यम से अपने मोबाइल में वीडियो बनाया है.

Undefined
मून मिशन : चांद पर पहुंचा भारत, गुमला में जश्न का माहौल, जमकर हुई आतिशबाजी, देखें pics 9

स्कूल में प्रोजेक्टर से देखा नजारा

इधर, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में चंद्रयान-3 के चंद्रमा पर सफलतापूर्वक उतारने का दृश्य अत्यंत ही मनोरम था. जिसे विद्या मंदिर के कर्मचारी, विद्यार्थी एवं सामाजिक संगठन के लोगों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से देखकर इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने. कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्या मंदिर के प्राचार्य संजीव सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक शम्मी, संतोष झा, विमलेश, विनय, करुणा निधि, अजीत, प्रमोद सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं, संघ व समाज के लोग थे.

Undefined
मून मिशन : चांद पर पहुंचा भारत, गुमला में जश्न का माहौल, जमकर हुई आतिशबाजी, देखें pics 10

वैज्ञानिकों ने कमाल कर दिया : अरूण

गुमला सिविल कोर्ट के अधिवक्ता अरूण कुमार ने कहा है कि इस चंद्रयान की सफलता में वैज्ञानिकों को देश के सभी नागरिकों की तरफ से कोटि-कोटि नमन एवं ढेर सारी बधाई. इस सफलता में सिर्फ और सिर्फ वैज्ञानिकों को क्रेडिट जाता है. हमारे देश के वैज्ञानिकों ने कमाल कर दिया. एक इतिहास गढ़ दिया. जिसे हम भुला नहीं सकते हैं. सांसद प्रतिनिधि भोला चौधरी ने कहा कि यह देश के लिए ऐतिहासिक पल है. चेंबर ऑफ कामर्स गुमला के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने कहा है कि हमारे देश के वैज्ञानिक किसी से कम नहीं. यह साबित कर दिया है. वैज्ञानिकों ने जिस प्रकार चांद पर झंडा गाड़ा है. यह गर्व का पल है. इस पल को हम भुला नहीं सकते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें