32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Kashi Vishwanath Corridor: अंबर से नीलांबर थीम, उद्घाटन से पहले देखें PM मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट की झलक

लगभग 54 हजार वर्ग फीट जमीन में बने बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर की आभा अंबर से नीलांबर थीम पर बनाई गई है. रंग-बिरंबी लाइट्स की रोशनी में देखते ही बन रही है.

Undefined
Kashi vishwanath corridor: अंबर से नीलांबर थीम, उद्घाटन से पहले देखें pm मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट की झलक 8

पीएम नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करने वाले हैं. इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरणों में है.

Undefined
Kashi vishwanath corridor: अंबर से नीलांबर थीम, उद्घाटन से पहले देखें pm मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट की झलक 9

पीएम वाराणसी पहुंचने के तुरंत बाद काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव का दर्शन-पूजन करेंगे. इसके बाद शाम को भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के साथ क्रूज पर सवार होकर गंगा आरती भी निहारेंगे.

Undefined
Kashi vishwanath corridor: अंबर से नीलांबर थीम, उद्घाटन से पहले देखें pm मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट की झलक 10

लगभग 54,000 वर्ग फीट जमीन पर बने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की आभा अंबर से नीलांबर थीम पर बनाई गई है. रंग-बिरंबी लाइट्स की रोशनी में देखते ही बन रही है.

Undefined
Kashi vishwanath corridor: अंबर से नीलांबर थीम, उद्घाटन से पहले देखें pm मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट की झलक 11

विश्वनाथ धाम के लोकार्पण पर काशी में एक महीने तक उत्सव का माहौल रहेगा. इस कड़ी में देश के अलग-अलग राज्यों के सीएम और मेयर की बैठक, प्रदेश कैबिनेट की मीटिंग समेत कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

Undefined
Kashi vishwanath corridor: अंबर से नीलांबर थीम, उद्घाटन से पहले देखें pm मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट की झलक 12

पीएम मोदी 13 दिसंबर को काशी में करीब तीन घंटे तक मंदिर में समय व्यतीत करेंगे. 13 दिसंबर को गंगा दर्शन करते हुए काशी विश्वनाथ धाम में दोपहर करीब एक बजे बाबा का अभिषेक करके भव्य दरबार को भक्तों को समर्पित करेंगे.

Undefined
Kashi vishwanath corridor: अंबर से नीलांबर थीम, उद्घाटन से पहले देखें pm मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट की झलक 13

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में भव्यता देने के लिए खास लाइट लगाई गई है. यह रात में भव्यता में चार चांद लगा रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि गंगा की ओर आसमान के रंग की लाइट जलेगी. यह विश्वनाथ मंदिर की ओर बढ़ने पर नीला होता जाएगा.

Undefined
Kashi vishwanath corridor: अंबर से नीलांबर थीम, उद्घाटन से पहले देखें pm मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट की झलक 14

धाम की खूबसूरती के लिए चुनार के बलुआ पथरों से नक्काशी की गई है. मंदिर में श्रद्धालुओं के बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था है. श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में 27 मंदिरों की खास मणिमाला भी तैयार की गई है. कई मंदिरों को काशी विश्वनाथ के साथ ही स्थापित किए गए थे. बाकी समय-समय पर काशीपुराधिपति के विग्रहों के रूप में बसाए गए थे.

(रिपोर्ट:- विपिन सिंह, वाराणसी)

Also Read: Varanasi News: 11 दिसंबर को काशी में शिव बारात, हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठेगी भोलेनाथ की नगरी
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें