10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jhollywood Award Show: झारखंड के नागपुरी और खोरठा कलाकारों ने मोहा सबका मन, वर्षा बनी बेस्ट हिरोइन

रामगढ़ के चितरपुर में झारखंड आइडल का ग्रैंड फिनाले और झोलीवुड अवार्ड शो का आयोजन हुआ. इस मौके पर झारखंड के नागपुरी एवं खोरठा के कलाकारों एक से बढ़कर एक बेहतर प्रस्तुति दी. वहीं, कलाकारों को सम्मानित भी किया गया.

Undefined
Jhollywood award show: झारखंड के नागपुरी और खोरठा कलाकारों ने मोहा सबका मन, वर्षा बनी बेस्ट हिरोइन 7
झारखंड आइडल का ग्रैंड फिनाले और झोलीवुड अवार्ड शो का आयोजन

रामगढ़ के चितरपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित मारंगमरचा में रविवार को झारखंड आइडल 2022 (Jharkhand Idol 2022) का ग्रैंड फिनाले एवं झोलीवुड अवार्ड शो (Jhollywood Award Show) कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर झारखंड के नागपुरी एवं खोरठा के कलाकारों ने गायिकी और आकर्षक नृत्य से कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों का मनमोह लिया.

Undefined
Jhollywood award show: झारखंड के नागपुरी और खोरठा कलाकारों ने मोहा सबका मन, वर्षा बनी बेस्ट हिरोइन 8
कलाकारों ने लोगों का मनमोहा

झारखंड के विभिन्न जिलों से आये कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी. यहां देर रात तक लोगों ने अवार्ड शो का आनंद लिया. विजेता एवं उप विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. झारखंड आइडल ग्रैंड फिनाले में राज्य भर से चयनित 100 कलाकार शामिल हुए. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्विफ्ट ग्लोबल कंपनी के विजय कुमार , भागीरथ कुमार, प्रदीप कुमार, कामेश कुमार, अरविंद कुमार का सराहनीय योगदान रहा.

Undefined
Jhollywood award show: झारखंड के नागपुरी और खोरठा कलाकारों ने मोहा सबका मन, वर्षा बनी बेस्ट हिरोइन 9
अवार्ड शो में झारखंड के कलाकारों को मिला पुरस्कार

बेस्ट एवरग्रीन नायक में रमन गुप्ता, बेस्ट एवरग्रीन नायिका वर्षा ऋतु, बेस्ट एवरग्रीन गायक में पवन राय, बेस्ट सिंगर डांस नितेश कच्छप, बेस्ट सिंगर रोमांटिक एंड सैड केटेगरी कुमार प्रीतम, बेस्ट फीमेल सिंगर सुमन गुप्ता, बेस्ट निदेशक रोमांटिक केटेगरी मोनू राज, बेस्ट नायक रोमांटिक केटेगरी रोहित आरके, बेस्ट एक्टर डांस केटेगरी राजू तिर्की, बेस्ट एक्टर कपल कैलाश जैक्शन, शिवानी जैक्शन, बेस्ट एक्ट्रेस डांस केटेगरी अंकिता भेंगरा, बेस्ट एक्ट्रेस रोमांटिक केटेगरी मनीता राज, बेस्ट कोरियोग्राफर रवि तिग्गा, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर बंटी स्टूडियो, बेस्ट लिरिक्स राज राय, बेस्ट कैमरामैन एंड डायरेक्टर राकेश मुंडा, बेस्ट एडिटर रंजीत रंजन, बेस्ट सिंगर इन खोरठा सतीश दास, बेस्ट एक्टर इन खोरठा बिक्रम रवानी, बेस्ट एक्टर इन खोरठा डांस राज भाई, बेस्ट डीजे ऑफ झोलीवुड डीजे शशि, आल राउंडर इन खोरठा इंडस्ट्रीज मिथुन झारखंडी, बेस्ट कैमरा फॉर क्लासिक लुक का अवर्ड झमन महतो को मिला.

Undefined
Jhollywood award show: झारखंड के नागपुरी और खोरठा कलाकारों ने मोहा सबका मन, वर्षा बनी बेस्ट हिरोइन 10
झारखंड के कलाकारों में प्रतिभा की नहीं है कमी : चंद्रप्रकाश चौधरी

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर इसका उद्घाटन किया. इस मौके पर सांसद ने कहा कि झारखंड के कलाकारों में प्रतिभा की कमी नहीं है. इस तरह के कार्यक्रम होने से क्षेत्रीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मौका मिलता है.

Undefined
Jhollywood award show: झारखंड के नागपुरी और खोरठा कलाकारों ने मोहा सबका मन, वर्षा बनी बेस्ट हिरोइन 11
राज्य की संस्कृति और सभ्यता को संजोये रखने का निरंतर प्रयास : विकास कुमार

ग्लोबल कंपनी के निदेशक विकास कुमार ने कहा कि झारखंड के कलाकार अपने राज्य की संस्कृति और सभ्यता को संजोये रखने के लिए निरंतर प्रयासरत है. झारखंड के कलाकारों के सम्मान में झॉलीवुड अवार्ड शो का आयोजन किया गया, ताकि उन्हें सम्मान दिया जा सके. इससे पूर्व अतिथियों के यहां पहुंचने पर आयोजन समिति के सदस्यों ने बुके देकर इनका स्वागत किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्थापक बाबूराम महतो, निदेशक भागीरथ कुमार, तिवारी महतो, मुकेश सिन्हा, अरविंद सिंह, भानु प्रकाश महतो, सुनीता देवी, दिवाकर नायक, दीपक सिंह, उमाशंकर महतो सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.

रिपोर्ट : सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार, चितरपुर, रामगढ़.

Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work experience in print, tv and digital media

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel