undefinedundefinedundefinedundefinedundefinedundefinedundefinedundefinedundefinedundefined
पूर्व मिस इंडिया और बॉलीवुड अभिनेत्री संगीता बिजलानी का आज जन्मदिन है. उनका जन्म 9 जुलाई 1960 को हुआ था. वे बचपन से ही ग्लैमर की दुनिया से जुड़ना चाहती थीं. उन्होंने 16 साल की उम्र से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी. 1980 में संगीता बिजलानी ने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया जिसके बाद उनके लिए बॉलीवुड की राह आसान हो गई.