20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में कोहरे ने बिगाड़ी चाल: राजधानी समेत दर्जनों ट्रेनें घंटों देरी से पहुंचीं, तीन ट्रेनें रद्द

बिहार में फिलहाल अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य या इससे कम चल रहा है. आइएमडी के मुताबिक पूरे प्रदेश में उत्तरी-पछुआ चल रही है. इसकी वजह से हवा में कनकनी बनी रहेगी.

पटना. घने कोहरे का असर राजधानी एक्सप्रेस, मेल, सुपरफास्ट एक्सप्रेस से लेकर प्रीमियम ट्रेनों तक पर दिखाई दे रहा है. कोहरे के कारण रविवार को भी 12310 राजेंद्र नगर तेजस राजधानी एक्सप्रेस, 12332 हिमगिरि एक्सप्रेस, गरीब रथ, संपूर्ण क्रांति, श्रमजीवी एक्सप्रेस समेत दर्जनों ट्रेनें तीन से सात घंटे तक देरी से पहुंची. इसके अलावा कुंभ, पटना – बनारस जनशताब्दी एक्सप्रेस समेत तीन महत्वपूर्ण ट्रेनें रद्द रहीं. ट्रेनें लेट व रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

इन ट्रेनों को करना पड़ा रद्द

ये ट्रेनें आयीं घंटों लेट

  • 12310 – राजेंद्र नगर तेजस राजधानी एक्सप्रेस, 3.20 घंटे

  • 22947 – ब्रह्मपुत्र मेल, 3 घंटे

  • 12331 – हिमगिरि एक्सप्रेस, 7 घंटे

  • 12328 – उपासना एक्सप्रेस, 7 घंटे

  • 20802 – मगध एक्सप्रेस, 7 घंटे

  • 12394 – संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, 3.30 घंटे

  • 12392 – श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 4 घंटे 45 मिनट

  • 12368 – विक्रमशिला एक्सप्रेस, 3 घंटे 25 मिनट

आइएमडी ने कुहरे को लेकर जारी किया अलर्ट

आइएमडी की तरफ से कुहरे को लेकर जारी अलर्ट में कहा गया है कि कोहर के दौरान वाहन सतर्कता से चलाएं. इस दौरान दिन के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट आने के आसार हैं. इससे अधिक ठंड महसूस होने की संभावना है. फिलहाल पूरे प्रदेश में अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य या इससे कम चल रहा है. आइएमडी के मुताबिक पूरे प्रदेश में उत्तरी-पछुआ चल रही है. इसकी वजह से हवा में कनकनी बनी रहेगी.

Also Read: नये साल पर पटना के गंगा पथ पर बाइकर्स ने मचाया उत्पात, सट्टे पर रेसिंग व स्टंट का चलता रहा खेल

अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा

आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक रविवार को बिहार में अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा. सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस किशनगंज में दर्ज किया गया है. प्रदेश में औसत अधिकतम तापमान 20-21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel