31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मास्क और टोपी लगाकर आधी रात को PMCH पहुंचे तेजस्‍वी यादव, हालात देख भड़के, आज बुलाई आपात बैठक

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मंगलवार की आधी रात के वक्त मास्क और टोपी पहनकर राजधानी के सरकारी अस्पतालों का अचानक से निरीक्षण किया. उपमुख्यमंत्री सह स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री तेजस्वी यादव ने पटना के पीएमसीएच, गार्डिनर और गर्दनीबाग अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.

पटना. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मंगलवार की आधी रात के वक्त मास्क और टोपी पहनकर राजधानी के सरकारी अस्पतालों का अचानक से निरीक्षण किया. उपमुख्यमंत्री सह स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री तेजस्वी यादव ने पटना के पीएमसीएच, गार्डिनर और गर्दनीबाग अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. उनके पीएमसीएच पहुंचते ही सभी कर्मियों के होश उड़ गये. इस दौरान अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया. जबरदस्त एक्शन में दिख रहे तेजस्वी यादव पूरे अस्पताल का भ्रमण किया.

व्‍यवस्‍था देखकर चौक गये

स्वास्थ्य मंत्री ने पीएमसीएच की व्‍यवस्‍था देखकर चौक गए. अस्पताल में न डॉक्टर मिले न नर्स अस्पताल में मौजूद मरीजों ने तो उनके सामने शिकायतों का अंबार लगा दिया. तेजस्वी यादव वहां की अव्यवस्था देखकर भड़क गये. फिर क्या था! उन्होंने तुरंत डॉक्टरों की क्लास लगानी शुरू कर दी. अचानक तेजस्वी को अस्पताल में देख हर कोई हक्का-बक्का रह गया.

रात करीब 12 बजे पीएमसीएच पहुंचे

स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव रात करीब 12 बजे पीएमसीएच पहुंच गए. स्वास्थ्य मंत्री को अचानक अस्पताल में देखकर वहां मौजूद डॉक्टर्स और कर्मचारियों में हड़कम मच गया. पीएमसीएच में स्वास्थ्य मंत्री ने कई वार्डों का निरीक्षण किया, इस बीच जहां भी व्यवस्था में कमी दिखी वहां उन्होंने कर्मचारियों को जमकर फटकार भी लगायी. तेजस्वी यादव ने सख्त लहजे में कहा कि ऐसी व्यवस्था एक दम बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

काफी शिकायत आ रखी थी

दरअसल, मरीजों ने तेजस्वी यादव के सामने काफी शिकायत रखी थी, जिससे तेजस्वी यादव काफी नाराज हुए और उन्होंने लोगों की शिकायतें भी नोट की. इसके बाद तेजस्वी ने खुद इस पर एक्शन लिया और वे सीधे अस्पताल पहुंच गए. वहां मरीजों और उनके परिजनों से स्वास्थ्य मंत्री को सबकुछ दिखाया और फरियाद की. जिसके बाद उन्होंने कार्रवाई का भरोसा दिया.

हाई लेवल मीटिंग बुलाई

वहीं, आज यानी बुधवार को तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य के सभी बड़े अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग में जिलाभर के अधिकारीयों को बुलाया गया है. आज तेजस्वी यादव स्वास्थ्य व्यवस्था पर चर्चा करेंगे. तेजस्वी ने हॉस्पिटल में काफी गंदगी देखी, जिससे वे काफी नाराज हुए. इस पर एक्शन लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया.

बोले तेजस्वी

‘दो अस्पताल में मरीज नहीं थे, लेकिन डॉक्टर मौजूद थे, पीएमसीएच में हालात खराब हैं. गरीब लोग इलाज कराने आते हैं और हमें देखना था कि वहां क्या परेशानी हैं. वहां दवा, साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं थी और हर चीज में लापरवाही पाई गई. इस पर कार्रवाई होगी.”

– तेजस्वी यादव, स्वास्थ्य मंत्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें