13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tejashwi Yadav का मिशन 60 पीएमसीएच में ही हुआ फेल, अस्पताल में चार महीने से रूई नहीं

Tejashwi Yadav का मिशन 60 पटना के पीएमसीएच में ही फेल होता हुआ दिख रहा है. बताया जा रहा है कि अस्पताल के महत्वपूर्ण विभागों में पिछले चार महीने से रूई नहीं है. मरीज अपने परिजानों के लिए रूई खरीदकर लाते हैं तब इलाज शुरू होता है.

Tejashwi Yadav का मिशन 60 पटना के पीएमसीएच में ही फेल होता हुआ दिख रहा है. बताया जा रहा है कि अस्पताल के महत्वपूर्ण विभागों में पिछले चार महीने से रूई नहीं है. मरीज अपने परिजानों के लिए रूई खरीदकर लाते हैं तब इलाज शुरू होता है. परिजनों का कहना है कि अस्पताल में इंजेक्शन देने तक के लिए रूई बाहर से खरीदकर मंगायी जाती है. इसे लेकर आए दिन परिजन और स्वास्थ्यकर्मियों में बहस होता रहता है. पिछले चार महीने से विभागों में रूई न होने की जानकारी अस्पताल के अधीक्षक डॉ आईएस ठाकुर को भी है.

ओटी और इमरजेंसी में भी नहीं है रूई

अस्पताल में अव्यवस्था की ऐसी स्थिति ओटी और इमरजेंसी में भी व्याप्त है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ आईएस ठाकुर ने बताया कि अस्पताल में दवाईयों के साथ अन्य जरूरी सामग्री की आपूर्ति बीएमएसआईसीएल के माध्यम से की जाती है. अस्पताल में रूई की कमी के बारे में सूचना है. इसे लेकर रूई की आपूर्ति के लिए बीएमएसआईसीएल को पत्र लिखा गया है. मगर आपूर्ति नहीं की जा सकी है. विभाग के दिशा-निर्देश के तहत जेम पोर्टल से खरीद की प्रक्रिया शुरू की गयी है. मगर जेम पोर्टल से भी आपूर्ति में काफी वक्त लग रहा है. इससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

आंतरिक संसाधनों से चल रहा काम: डॉ अजय

पीएमसीएच में मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि विभाग में रूई के कमी से परेशानी होती है. हालांकि आंतरिक संसाधनों से रूई की खरीदारी करके ओटी, हड्डी रोग, सर्जरी समेत अन्य वार्डों में रूई की आपूर्ति की जा रही है. कोशिश की जाती है कि मरीजों को परेशानी न हो.

पीएमसीएच के इन महत्वपूर्ण विभागों में रूई की कमी

सर्जिकल और मेडिकल इमरजेंसी

हड्डी रोग विभाग

सर्जरी विभाग

स्त्री व प्रसूति विभाग

सभी महत्वपूर्ण वार्डों में

ओटी, इमरजेंसी से लेकर सर्जरी तक में पिछले चार महीने से नहीं है

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel