18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के 10 वरिष्ठ IAS अधिकारी ट्रेनिंग के लिए जाएंगे मसूरी, 18 दिनों का होगा प्रशिक्षण

बिहार के 10 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को मध्य सेवाकालीन ट्रेनिंग के लिए मसूरी भेजा जाएगा. यह ट्रेनिंग 10 अप्रैल से 28 अप्रैल 2023 तक 18 दिनों के लिए लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में होगी.

बिहार के अपर मुख्य सचिव से लेकर सचिव स्तर तक के 10 आइएएस अधिकारी मध्य सेवाकालीन ट्रेनिंग के लिए मसूरी जायेंगे. इन सभी अधिकारियों की मसूरी में 18 दिनों की अनिवार्य सेवाकालीन ट्रेनिंग होगी. यह ट्रेनिंग 10 अप्रैल से 28 अप्रैल 2023 तक लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में होगी. इस संबंध केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी अधिकारियों को पत्र लिख कर सूचित किया है.

इन अधिकारियों को दी जाएगी ट्रेनिंग 

  • आइएएस अधिकारियों के ट्रेनिंग के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के विशेष सचिव रचना पाटिल ने सभी अधिकारियों को अकादमी की वेबसाइट पर ऑनलाइन निबंधन करने का अनुरोध किया है.

केंद्रीय बलों से रिटायर्ड अफसर देंगे मद्यनिषेध सिपाहियों को ट्रेनिंग

मद्यनिषेध विभाग के सिपाहियों को केंद्रीय बलों से रिटायर अफसर ट्रेनिंग देंगे. उनको यह ट्रेनिंग पटना के पालीगंज और कुम्हरार के साथ ही भागलपुर और मुजफ्फरपुर में बनाये गये ग्रुप ट्रेनिंग सेंटरों में दी जायेगी. केंद्रीय बलों से ट्रेनरों की बहाली को लेकर मद्यनिषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने विज्ञापन निकाला है. इसके माध्यम से सीआरपीएफ, सीआइएसएफ, बीएसएफ और एसएसबी जैसे केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों से रिटायर हो चुके डीएसपी व इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारियों से आवेदन मांगा गया है.

Also Read: ठंड और धुंध की चपेट में पूरा बिहार, कुहासे ने ली 19 लोगों की जान, सीएम ने जताया गहरा शोक
650 सिपाहियों की बहाली के लिए प्रक्रिया चल रही है

मद्यनिषेध विभाग के आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने बताया कि पिछले साल विभाग में करीब 300 सिपाही बहाल हुए थे. इस साल भी करीब 650 सिपाहियों की बहाली के लिए प्रक्रिया चल रही है. इन तमाम सिपाहियों को जिलों में तैनाती से अलग ग्रुप ट्रेनिंग सेंटर में ही रखा जा रहा है. यहां पर उनकी नियमित ट्रेनिंग की व्यवस्था की जा रही है, ताकि उनकी क्षमता लगातार बनी रहे. जिलों में छापेमारी के लिए आवश्यकतानुसार उनकी सेवाएं दी जायेंगी.

https://www.youtube.com/watch?v=qpvbe2KPgZo

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel