10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजद का शक्ति प्रदर्शन, मंडल कमीशन से जुड़ा है 7 अगस्त का इतिहास, जानिये इस दिन का सियासी महत्व

जाति आधारित जनगणना को लेकर बिहार समेत देश की राजनीति गरमायी हुइ है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में जातिगत जनगणना सहित अन्य मांगों को लेकर 7 अगस्त को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन कर रही है.

जाति आधारित जनगणना को लेकर बिहार समेत देश की राजनीति गरमायी हुइ है. इस बीच बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अब जातीय जनगणना कराए जाने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरने जा रही है. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में आरजेडी जाति आधारित जनगणना सहित अन्य मांगों को लेकर 7 अगस्त को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन कर रही है.

7 अगस्त को बिहार की सियासत जाति आधारित जनगणना को लेकर गरमायी हुई है. विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सरकार पर हमलावर है. इस मामले ने तूल तब पकड़ा जब केंद्र सरकार के मंत्री नित्यानंद राय ने सदन में बताया कि सरकार इस बार जातिगत जनगणना के तहत केवल एससी-एसटी की संख्या गिनती करायेगी. इसके बाद विपक्षी दलों ने इसे मुद्दा बनाया और सरकार पर हमला बोला. विपक्ष सभी जातियों की गिनती कराने की मांग कर रही है. वहीं बिहार में एनडीए के अंदर भी इसे लेकर दोमत है. जदयू व जीतन राम मांझी की पार्टी हम भी जातिगत जनगणना की मांग कर रही है.

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस बीच जाति को लेकर छिड़ा विवाद अब नया सियासी रंग पकड़ रहा है. विपक्ष सरकार को इस मुद्दे पर घेरने उतरी है. दरअसल, 7 अगस्त का दिन ओबीसी से जुड़ा एक अहम दिन रहा है. 1990 में इसी दिन तत्कालीन प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह ने मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू करने की घोषणा की थी. जिसके बाद ओबीसी को उनकी संख्या के आधार पर आरक्षण मिला था.

Also Read: Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में आज होगी तेज बारिश! नदियों में ऊफान से बिगड़ सकते हैं हालात, अलर्ट जारी

बता दें कि नब्बे के दशक में भी मंडल कमीशन लागू होने के बाद सियासत गरमायी थी. देशभर में इसका प्रभाव पड़ा था. सड़कों पर विरोध प्रदर्शन भी किये गये थे. इस समय जब चुनाव का माहौल बनता दिख रहा है उस बीच जनगणना को लेकर विपक्ष का सड़कों पर उतरना अलग सियासी रंग देगा. वहीं दूसरी तरफ इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगा है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel