10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में मां ने लिया बेटे की हत्या का बदला, झाड़-फूंक करने वाले बाबा के कहने पर करवा दिया भतीजे का मर्डर

पटना में एक मां अपने बेटे के हत्यारे का पता लगाने के लिए एक तांत्रिक के संपर्क में आयी. तांत्रिक ने बताया कि तुम्हारे बेटे की हत्या में तुम्हारे देवर के बेटे का हाथ है. तांत्रिक के झांसे में आने के बाद मां ने हत्या का बदला लेने के लिए अपने बेटे के दोस्त को सुपारी दे कर भतीजे की हत्या करवा दी.

पटना में अंधविश्वास के चक्कर में एक महिला द्वारा साजिश रच अपने ही देवर के बेटे की हत्या करवाने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार महिला झाड़-फूंक कराने वाले बाबा के चक्कर में फंस गयी और उसके कहने पर ही उसने देवर के बेटे की हत्या करवा दी. दरअसल, फुलवारीशरीफ के गोविंदपुर के रहने वाले सूरज कुमार की हत्या बीते वर्ष हुई थी. हत्यारे का पता लगाने के लिए उसकी मां देवंती देवी एक तांत्रिक के संपर्क में आयी. तांत्रिक ने बताया कि तुम्हारे बेटे की हत्या में तुम्हारे ही देवर के बेटे राकेश का हाथ है. तांत्रिक के झांसे में आने के बाद देवंती ने अपने बेटे की हत्या का बदला लेने के लिए अपने बेटे के दोस्त को सुपारी दे कर राकेश की हत्या करवा दी.

पुलिस ने सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया

सोमवार को राकेश चौहान हत्याकांड में पुलिस ने साजिशकर्ता सहित कुल सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो बाइकों और पांच मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है. मामले में पुलिस ने हत्याकांड की साजिशकर्ता व मृतक की चाची देवंती देवी, नौबतपुर के अमन, रूपसपुर के संजय पासवान, आकाश कुमार, कन्हैया, रंधीर और उमाशंकर उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया गया है.

ओझा के कहने पर रची हत्या की साजिश 

जांच में खुलासा हुआ कि चाची देवंती देवी ने ही एक ओझा के कहने पर राकेश की हत्या की साजिश रची. दरअसल हुआ यह कि गिरफ्तार महिला आरोपित देवंती देवी के बेटे सूरज चौहान की हत्या पिछले साल जून महीने में कर दी गयी थी. हालांकि पुलिस ने बताया कि सूरज की हत्या के पीछे राकेश का कोई हाथ नहीं था.

बेटे के दोस्त को 1.50 लाख में दी हत्या की सुपारी

सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि देवंती ने अपने खाते से दो बार में 1.50 लाख रुपया निकाला और अमन व उमाशंकर को हत्या की सुपारी दी. जिस ओझा के कहने पर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है, उस ओझा की भी पहचान कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. बाबा आरा का रहने वाला है. गिरफ्तार सभी आरोपितों का आपराधिक इतिहास है.

अवैध संबंध में हुई थी देवंती के बेटे सूरज की हत्या

पुलिस ने बताया कि देवंती देवी के बेटे सूरज की हत्या अवैध संबंध के कारण की गयी थी. देवंती अपनी ननद के माध्यम से आरा के रहने वाले एक ओझा के पास पहुंची थी. देवंती के अनुसार उसके मृतक बेटे सूरज ने उसके सपने में आकर कहा था कि मुझे साजिश के तहत मारा गया है. पुलिस ने बताया कि ओझा ने देवंती देवी से काफी पैसा ऐंठा और उसे बताया कि तुम्हारे बेटे की हत्या में तुम्हारे देवर का बेटा भी शामिल है.

Also Read: ठंड और धुंध की चपेट में पूरा बिहार, कुहासे ने ली 19 लोगों की जान, सीएम ने जताया गहरा शोक
गांजा पीने के बहाने लख पर बुलाया और गोद दिया चाकू

अमन और उमाशंकर ने 1.50 लाख की सुपारी ली और अपने दोस्तों में संजय, आकाश, कन्हैया और रंधीर को साथ लिया. 17 दिसंबर 2022 को अमन ने राकेश को फोन किया. उस वक्त राकेश एम्स के पास जिम में था. अमन ने राकेश को लखपर गांजा पीने के लिए बुलाया. राकेश लखपर पहुंच गया. वह अमन और उसके दोस्तों के साथ गांजा पीने लगा. जब वह नशे में आ गया, तब अमन और उसके दोस्तों ने राकेश को चाकुओं से गोद दिया और उसके शव को झाड़ी में फेंक दिया.

https://www.youtube.com/watch?v=YFHmR1HMO5o

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel