28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IRCTC/Indian Railway Latest News: दीवाली व छठ पर्व के लिए चलेंगी ये ट्रेनें, झारखंड-बिहार के यात्रियों को होगा फायदा, देखें पूरी डिटेल

IRCTC News, Indian Railway Latest News : दीवाली एवं छठ पर्व में यात्रियों की सुविधा के लिए 10 नवंबर से 30 नवंबर तक इस्लामपुर एवं पूर्णिया कोर्ट से हटिया तथा दानापुर से टाटा के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा.

IRCTC News, Indian Railway Latest News : दीवाली एवं छठ पर्व में यात्रियों की सुविधा के लिए 10 नवंबर से 30 नवंबर तक इस्लामपुर एवं पूर्णिया कोर्ट से हटिया तथा दानापुर से टाटा के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा.

08624/08623 हटिया–इस्लामपुर पूजा स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 18623/18624 के समय एवं ठहराव (कुछ स्टेशन शामिल नहीं) के अनुसार चलेगी.

अप एवं डाउन दोनों दिशा में यह पूजा स्पेशल नामकोम, टाटीसिलवई, सिल्ली, झालीदा, पंधाग, गझंडी तथा टेहटा स्टेशन पर नहीं रूकेगी. इसमें वातानुकूलित प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के क्रमश: 01-01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 09 तथा 2एस के 04 कोच होंगे. 08625/08626 पूर्णिया कोर्ट–हटिया–पूर्णिया कोर्ट पूजा स्पेशल नियमित गाड़ी संख्या 18625/18626 के समय एवं ठहराव (कुछ स्टेशन शामिल नहीं) के अनुसार चलेगी.

अप एवं डाउन दोनों दिशा में यह पूजा स्पेशल झालीदा, पंधाग, टेलो, गझंडी तथा टेहटा स्टेशन पर नहीं रूकेगी. इसमें वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 05 तथा 2एस के 11 कोच होंगे. 08183 टाटा–दानापुर पूजा स्पेशल नियमित गाड़ी संख्या 18183/18184 के समय एवं ठहराव के अनुसार चलेगी. अप एवं डाउन दोनों दिशा में यह पूजा स्पेशल बड़ाभूक, भलुई, बंशीपुर, मनकट्ठा, बड़हिया, मोर, पुनारख स्टेशन पर नहीं रूकेगी. इसमें एसी चेयर कार के 01 तथा चेयर कार के 08 कोच होंगे.

धनबाद-गया तथा किउल-गया के बीच एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन कल से

09 नवंबर से अगले आदेश तक धनबाद और गया के बीच 03305/03306 धनबाद-गया-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल तथा गया और किउल के बीच 03356/03355 गया-किउल-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. 03305 धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल 13305 धनबाद-गया इंटरसिटी के समय सारणी एवं ठहराव के अनुसार चलेगी. यह धनबाद से 06.00 बजे खुलकर 10.05 बजे गया पहुंचेगी. 03306 गया-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल 13306 गया-धनबाद इंटरसिटी के समय सारणी एवं ठहराव के अनुसार चलेगी.

Also Read: Rashifal, Panchang: मेष से मीन तक के लिए कैसा रहेगा आज का सोमवार, जानें सभी 12 राशियों का राशिफल

यह गया से 17.35 बजे खुलकर 21.45 बजे धनबाद पहुंचेगी. 03356 गया-किउल मेमू स्पेशल 63356 गया-किउल मेमू पैसेंजर के समय सारणी एवं ठहराव के अनुसार चलेगी. यह गया से 06.50 बजे खुलकर 12.20 बजे किउल पहुंचेगी. 03355 किउल-गया मेमू स्पेशल 63355 किउल-गया मेमू पैसेंजर के समय सारणी एवं ठहराव के अनुसार चलेगी. यह किउल से 13.00 बजे खुलकर 18.25 बजे गया पहुंचेगी.

Also Read: Dhanteras 2020 में खरीदारी के कुल 4 शुभ मुहूर्त, 12-13 नवंबर को मनायी जायेगी धन्वंतरि जयंती, जानें इसका महत्व व मान्यताएं
Also Read: Dhanteras 2020 पर राशि के अनुसार करें इन वस्तुओं की खरीदारी, घर में धन-वैभव और सुख-समृद्धि का होगा वास, जानें एक्सपर्ट की राय

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें