13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंगेर गंगा पुल: नीतीश और ललन समेत कई अतिथि, गिरिराज सिंह को आमंत्रण नहीं, नितिन गड़करी ने संभाला मामला…

मुंगेर में गंगा पर बने सड़क पुल के उद्घाटन समारोह में बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह को आमंत्रित नहीं किया गया. जिसके बाद यह मामला गरमाने लगा. इस बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने भी मामले में हस्तक्षेप किया. फिलहाल पुल का उद्घाटन टल गया है.

मुंगेर में गंगा पर पुल बनकर तैयार हो गया है. इस पुल का लोकार्पण 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती के दिन होना था. कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई थी. लेकिन कार्ड छपने के बाद इसका लोकार्पण फिलहाल टाल दिया गया है. वहीं इस उद्घाटन कार्यक्रम में बेगूसराय के सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को आमंत्रित नहीं किया गया. हालांकि बाद में उनका नाम जोड़ना पड़ा.

मुंगेर में गंगा- सड़क पुल का शिलान्यास वर्ष 2002 में तत्कालिक प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था. रेल पुल पर आवागमन जारी है लेकिन सड़क पुल का उद्घाटन 25 दिसंबर को होना था. इस कार्यक्रम में खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर और मुंगेर के सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को भी आमंत्रित किया गया लेकिन अतिथि की सूची से बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह का ही नाम गायब कर दिया गया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुंगेर गंगा पुल के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होने वाले थे. गिरिराज सिंह का नाम लिस्ट से गायब हुआ तो मामले ने तूल पकड़ा. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने खुद ही इस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. बता दें कि 25 दिसंबर को ही मुंगेर में गंगा नदी पर बने पुल का उद्घाटन होना था. इस कार्यक्रम का उद्घाटन नीतीश कुमार व नितिन गड़करी करने वाले थे.

Also Read: अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था मुंगेर रेल-सड़क पुल का शिलान्यास, जयंती पर नहीं हो सकेगा गंगा ब्रिज का शुभारंभ

25 दिसंबर के कार्यक्रम को टाल दिया गया है. लेकिन इस कार्यक्रम में जिन गनमाण्यों को आमंत्रित किया गया था उनमें उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी के अलावा ललन सिंह, कैसर, मंत्री सम्राट चौधरी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एन.के.यादव, संजीव कुमार, प्रणव कुमार समेत कई अन्य चेहरे थे लेकिन गिरिराज सिंह का नाम नहीं शामिल किया गया था.

बता दें कि मुंगेर से अलग हुए बेगूसराय और खगड़िया को मुंगेर से जोड़े रखने के लिए तीनों जिलों के लोग मुंगेर गंगा नदी पर पुल बनाने की मांग काफी समय से करते आए थे. इस पुल से बेगूसराय का भी उतना ही लेना-देना है, जहां के सांसद गिरिराज सिंह हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel