27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News: नौकरी से निकाला, तो सुधा दूध के डीलर से की लूटपाट, दो गिरफ्तार

पीड़ित रकम जमा करने के लिए फुलवारीशरीफ स्थित सुधा दूध के कार्यालय में जा रहे थे. आयुष व उसके साथी दुकान के बाहर ही रेकी कर रहे थे और पीछा करते हुए बीएमपी रोड में पहुंच गये. इसके बाद सुनसान जगह पर राजेश को रोक लिया और उससे लूटपाट की.

पटना में चार अपराधियों ने बुधवार को सुधा दूध के डीलर राजेश कुमार से दिनदहाड़े लूटपाट की. घटना एयरपोर्ट थाने के बीएमपी रोड की है. घटना के दौरान आम लोगों की भीड़ जमा हो गयी थी. जानकारी मिलते ही पुलिस की गश्ती टीम पहुंची और अपराधी राहुल को पकड़ लिया. उसकी बाइक भी जब्त कर ली गयी. हालांकि, तीन अपराधी मौके से फरार हो गये.

काम ठीक नहीं होने के कारण नौकरी से निकाला था

गुरुवार की अहले सुबह एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने छापेमारी कर फुलवारीशरीफ इलाके से एक और अपराधी आयुष को गिरफ्तार कर लिया. आयुष लाइनर था और यह पहले डीलर राजेश के कार्यालय में ही काम करता था. लेकिन, इसका काम ठीक नहीं होने के कारण राजेश ने निकाल दिया, तो उसने देख लेने और बर्बाद करने की धमकी दी थी. इसके बाद इसने अपने साथी राहुल व अन्य के साथ मिल कर राजेश के साथ लूटपाट की.

आयुष को डीलर की हर गतिविधि की पहले से थी जानकारी

आयुष डीलर राजेश के कार्यालय में काम करता था, इसलिए उसे सब कुछ जानकारी थी. वह जानता था कि राजेश कब सुधा के फुलवारीशरीफ ऑफिस में रकम जमा करने जाते हैं. राजेश की दुकान सह कार्यालय राजीव नगर में है. वह प्रतिदिन की तरह बुधवार की दोपहर में रकम जमा करने के लिए फुलवारीशरीफ स्थित सुधा दूध के कार्यालय में जा रहे थे. आयुष व उसके साथी दुकान के बाहर ही रेकी कर रहे थे और पीछा करते हुए बीएमपी रोड में पहुंच गये. इसके बाद सुनसान जगह पर राजेश को रोक लिया और उससे लूटपाट की. राजेश के पास 65 हजार रुपये थे. लेकिन उन्होंने रुपये को अपने पैंट में छिपा रखा था.

Also Read: बिहार में चलती सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में गूंजी किलकारी, महिला यात्री ने बच्चे को दिया जन्म
लूटपाट के दौरान पहुंची पुलिस 

लूटपाट के दौरान ही पुलिस की गश्ती टीम पहुंच गयी, जिसके कारण बदमाशों को कुछ रुपये ही हाथ लगे. राहुल मौके पर ही पकड़ा गया. वह भागने के क्रम में बाइक लेकर गिर गया. डीलर राजेश के बयान पर एयरपोर्ट थाने में पुलिस ने फुलवारीशरीफ में छापेमारी कर आयुष को गिरफ्तार कर लिया. एयरपोर्ट थानाध्यक्ष विनोद पीटर ने बताया कि दोनों काे जेल भेज दिया गया है. दो अन्य के नामों की जानकारी मिल चुकी है और पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें