21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

COVID-19: अधूरी तैयारी के साथ चल रहा पटना के प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना का इलाज, संक्रमण फैलने का भी बना हुआ है डर…

Coronavirus in bihar पटना: कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए ज्यादातर निजी अस्पताल अभी तैयारियों में ही जुटे हैं.हालांकि कुछ निजी अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों का इलाज शुरू हो गया है. पर जहां इलाज शुरू हुआ है, उनमें से ज्यादातर जगहों पर सरकार द्वारा निर्धारित बेडों पर मरीज भर्ती नहीं किये गये हैं. इसका कारण अस्पतालों में कोविड-19 के इलाज के लिए जरूरी आधारभूत संरचना की कमी है. पर जहां इलाज शुरू ही नहीं हुआ है, वहां अभी तक तैयारियां ही चल रही हैं. अब सवाल यह है कि पटना में लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच ऐसी आधी-अधूरी तैयारी हो तो इतनी बड़ी जंग हम कैसे जीत सकते हैं? इसे लेकर जब प्रभात खबर ने शहर के निजी अस्पतालों की पड़ताल की तो कई बातें सामने आयी. पेश है एक रिपोर्ट.

Coronavirus in bihar पटना: कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए ज्यादातर निजी अस्पताल अभी तैयारियों में ही जुटे हैं.हालांकि कुछ निजी अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों का इलाज शुरू हो गया है. पर जहां इलाज शुरू हुआ है, उनमें से ज्यादातर जगहों पर सरकार द्वारा निर्धारित बेडों पर मरीज भर्ती नहीं किये गये हैं. इसका कारण अस्पतालों में कोविड-19 के इलाज के लिए जरूरी आधारभूत संरचना की कमी है. पर जहां इलाज शुरू ही नहीं हुआ है, वहां अभी तक तैयारियां ही चल रही हैं. अब सवाल यह है कि पटना में लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच ऐसी आधी-अधूरी तैयारी हो तो इतनी बड़ी जंग हम कैसे जीत सकते हैं? इसे लेकर जब प्रभात खबर ने शहर के निजी अस्पतालों की पड़ताल की तो कई बातें सामने आयी. पेश है एक रिपोर्ट.

आदेश तो मिला पर नहीं दी गयी सुविधा

प्रभात खबर पड़ताल के दौरान यह बात सामने आया कि जिन अस्पतालों में अब तक इलाज शुरू नहीं हो पाया है, उनमें से कई के पास किसी खास बीमारी की स्पेशियलिटी है, लेकिन कोविड-19 के इलाज के लिए जो जरूरी सुविधाएं होनी चाहिए वह नहीं है. जैसे- डाॅक्टर, जरूरी मशीनें और स्टाफ. जिला प्रशासन की ओर से इन सभी अस्पतालों को तो पत्र मिल गया है, लेकिन उनके पास कोविड-19 से संबंधित जरूरी सुविधाओं का अभाव है. कई जल्दी-जल्दी में इसकी तैयारी कर रहे हैं.

Also Read: सिलिंडर बुकिंग कराने के तरीके में बड़ा बदलाव, अगले माह से केवल इस तरह करा सकेंगे बुकिंग…

कुछ ऐसे भी निजी अस्पताल हैं, जिनके सामने समस्या यह है कि वे अगर एक ही छत के नीचे कोविड-19 और नाॅन कोविड दोनों तरह के मरीजों को रखते हैं तो संक्रमण फैलने का खतरा भी बना रहेगा. ऐसे में वे इस इंतजाम में लगे हैं कि कैसे कोविड मरीजों को अलग रखकर इलाज किया जाये. कई जगह पर पता चला कि अस्पताल प्रबंधन तो इलाज के लिए तैयार है, लेकिन उन्हें अपने ही डाॅक्टरों और कर्मियों का विरोध झेलना पड़ रहा है.वहीं कुछ अस्पताल अपने यहां सिंगल स्पेशियलिटी के कारण कोविड-19 के मरीजों के इलाज में असमर्थता जता रहे हैं.

पारस अस्पताल

बेली रोड स्थित पारस अस्पताल में कोविड-19 का इलाज शुरू हो गया है, इसके पीआरओ अनुप सिंह के मुताबिक अभी यहां अभी तक 30 बेड पर कोविड-19 के मरीजों को रखा गया है. फिलहाल सभी बेड फुल भी हो गये हैं.

रूबन मेमोरियल अस्पताल

पाटलिपुत्र गोलंबर स्थित रूबन मेमोरियल अस्पताल के प्रबंध निदेशक डाॅ सत्यजीत सिंह ने बताया कि हमने भी अपने यहां कोविड-19 मरीजों का इलाज शुरू कर दिया है. अभी 36 बेड पर मरीज भर्ती किये गये हैं. रविवार शाम तक गैस पाइपलाइन लगाने का काम पूरा हो जायेगा. इसके बाद 45 बेड पर मरीजों को भर्ती लिया जायेगा.

तारा हाॅस्पिटल

गोलघर, गांधी मैदान स्थित तारा हाॅस्पिटल से जब हमने बात की तो कहा गया कि हमारे यहां भी कोविड 19 का इलाज शुरू हो चुका है. यहां सरकार से नौ बेड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित करने की बात कही गयी है. फिलहाल अस्पताल में चार बेड पर मरीज भर्ती किये गये हैं, अस्पताल के मुताबिक अगले कुछ दिनों में शेष बेडों पर भी मरीज भर्ती किये जायेंगे.

मेडिका मगध हाॅस्पिटल

मेडिका मगध हाॅस्पिटल में कोविड 19 के इलाज को लेकर जब हमने बात की तो हमें बताया गया कि हमारे यहां सिर्फ हार्ट से जुड़ी बीमारियों का इलाज होता रहा है. हमारे यहां मल्टी स्पेशियलिटी इलाज की सुविधा नहीं है. इसलिए अब तक यहां कोविड-19 के मरीजों का इलाज शुरू नहीं हुआ है.

डीडीसी की अध्यक्षता में कमेटी गठित

निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए राशि निर्धारित करने के लिए जिलाधिकारी कुमार रवि ने डीडीसी रिची पांडेय के नेतृत्व में कमेटी का गठन कर दिया है़ इसके लिए डीडीसी निजी अस्पतालों के प्रबंधकों, सिविल सर्जन व अन्य चिकित्सकों के साथ बैठक करेंगे और आवश्यक निर्णय लिया जायेगा. इसमें सभी की एक राय बनायी जायेगी, ताकि कोरोना संक्रमितों का भी इलाज हो जाये और निजी अस्पतालों को भी किसी प्रकार की परेशानी न हो़.

जिलाधिकारी व डीडीसी ने कहा… 

संभावना यह जतायी जा रही है कि सोमवार तक सभी निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के लिए इलाज की राशि निर्धारित कर दी जायेगी़. फिलहाल 18 अस्पतालों की लिस्ट सिविल सर्जन की ओर से जिला प्रशासन को मिली है़. जिलाधिकारी ने बताया कि डीडीसी के नेतृत्व में कमेटी का गठन कर दिया गया है़. डीडीसी ने कहा कि निजी अस्पताल के प्रबंधकों व चिकित्सकों के साथ बैठक कर निर्णय लिया जायेगा़.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel