36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar : बिहार में कोरोना संक्रमण दर घटकर अब 4.19 प्रतिशत, रिकवरी दर पहुंचा 90 के पार

राज्य में एक बार फिर कोरोना के नये केस की संख्या छह हजार के नीचे रही. पिछले 24 घंटे में 5871 नये पॉजिटिव पाये गये. सर्वाधिक 1281 नये पॉजिटिव पटना जिले में पाये गये. 24 घंटे में कुल एक लाख 40 हजार 70 सैंपलों की जांच की गयी.

पटना. राज्य में एक बार फिर कोरोना के नये केस की संख्या छह हजार के नीचे रही. पिछले 24 घंटे में 5871 नये पॉजिटिव पाये गये. सर्वाधिक 1281 नये पॉजिटिव पटना जिले में पाये गये. 24 घंटे में कुल एक लाख 40 हजार 70 सैंपलों की जांच की गयी. इस तरह संक्रमण दर और घट कर 4.19% रह गयी है. वहीं, 9977 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए, जबकि 98 की मौत हो गयी. रिकवरी दर बढ़ कर 91.32% हो गयी है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या घट कर अब 54,406 रह गयी है.

इधर गुरुवार को राज्य में एक लाख पांच हजार 956 लोगों को वैक्सीन दी गयी.बुधवार तरह गुरुवार को भी 15 जिलों में नये पॉजिटिवों की संख्या 100 से कम रही. इनमें अरवल में 61, औरंगाबाद में 89, भोजपुर में 45, बक्सर में 48, जमुई में 55, जहानाबाद में 23, कैमूर में नौ, खगड़िया में 54, लखीसराय में 60, नवादा में 40, रोहतास में 45, शेखपुरा में 14, सीतामढ़ी में 74, सीवान में 91 और पश्चिम चंपारण में 95 नये पॉजिटिव पाये गये.

इसके अलावा अररिया में 169, बांका में 132, बेगूसराय में 249, भागलपुर में 137, दरभंगा में 145, पूर्वी चंपारण में 192, गया में 232, गोपालगंज में 139, कटिहार में 135, किशनगंज में 120, मधेपुरा में 104, मधुबनी में 139, मुंगेर में 184, मुजफ्फरपुर में 356, नालंदा में 217, पूर्णिया में 182, सहरसा में 107, समस्तीपुर में 258, सारण में 125, शिवहर में 128, सुपौल में 191 और वैशाली में 103 नये केस पाये गये. इसके अलावा अन्य राज्यों के 43 लोगों के सैंपल भी पॉजिटिव पाये गये.

एप के जरिये 12,209 मरीजों की हो रही मॉनीटरिंग

राज्य में होम आइसोलेशन ट्रैकिंग एप के जरिये अब तक तीन दिनों में 12,209 कोरोना मरीजों के स्वास्थ्य की मॉनीटरिंग शुरू की गयी है. इसके तहत होम आइसोलेशन में रह रहे इन मरीजों का प्रतिदिन का तापमान और ऑक्सीजन लेवल की जांच कर उसका ब्योरा एप में अपलोड किया जा रहा है. जिन जिलों में सर्वाधिक ऐसे कोरोना मरीजों की मॉनीटरिंग की जा रही है, उनमें मधेपुरा में 1164, बेगूसराय में 1015 और सुपौल में 1147 मरीज शामिल हैं.

मालूम हो कि 17 मई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस एप को लांच किया था, जिसकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीफ की थी और इसे पूरे देश में लागू करने की संभावना पर विचार करने का निर्देश दिया था.आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि कोरोना मरीजों की जांच के बाद उनका आंकड़ा प्रतिदिन राज्य स्वास्थ्य समिति के पास आ जाता है.

इसके बाद जितने भी होम आइसोलेशन में रहनेवाले कोरोना मरीज हैं, उनका प्रतिदिन का डाटा संबंधित क्षेत्र की एएनएम को भेज दिया जाता है. एएनएम को अपने क्षेत्र के कोरोना मरीजों के नाम और पता की सूचना मिलने के बाद उनकी मॉनीटरिंग शुरू कर दी जाती है. अभी यह एप सभी जिलों में शुरू हुआ है और इसमें इस सप्ताह में गति मिलेगी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें