15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के दो स्टेट हाईवे का निर्माण जून तक होगा पूरा, लोगों को आवागमन में होगी सुविधा

बिहार की बहुप्रतीक्षित योजनाओं में शामिल बिहटा- दनियावां एसएच-78 का अगले महीने और रुन्नीसैदपुर- भिस्वा एसएच-87 का निर्माण करीब जून 2023 में पूरा होने की संभावना है.

बिहार की बहुप्रतीक्षित योजनाओं में शामिल बिहटा- दनियावां एसएच-78 का 46.7 किमी लंबाई में करीब 1915 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण अगले महीने मई पूरा होने की संभावना है. वहीं, रुन्नीसैदपुर- भिस्वा एसएच-87 का निर्माण करीब 67.48 किमी लंबाई में करीब 551 करोड़ की लागत से जून 2023 में पूरा होने की संभावना है. बिहटा- दनियावां के इस खंड का निर्माण 2019 में ही पूरा होने की समय सीमा थी. हालांकि, इस में कई तकनीकी वजहों से विलंब हुआ. इस सड़क के बन जाने से नालंदा और दक्षिण बिहार में गाड़ियों के आवागमन में सुविधा होगी.

बिहटा- दनियावां एसएच-78

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएच- 78 बिहटा- सरमेरा का ही एक भाग बिहटा-दनियावां है. बिहटा- सरमेरा की कुल लंबाई करीब 94 किमी है. इसमें से अन्य सड़क पर आवागमन शुरू हो चुका है. वहीं, करीब दो महीने पहले बिहटा- दनियावां सड़क पर बन रहे फ्लाइओवर का स्पैन नौबतपुर के पास टूट कर गिर गया था. यह फ्लाइ ओवर चेचौल गांव के पास से औरंगाबाद एनएच और पटना सोन नहर के ऊपर से गुजरेगी. फिलहाल इसका निर्माण अंतिम चरण में है और इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

रुन्नीसैदपुर-भिस्वा सड़क

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी जिले के रुन्नी सैदपुर से सुरसंड होते हुये नेपाल सीमा के पास भिस्वा को जोड़ने वाले स्टेट हाइवे-87 का निर्माण करीब 85 फीसदी पूरा हो चुका है. इसके निर्माण की समय-सीमा खत्म होने के बाद इसे बढ़ा कर जून 2023 किया गया है. इस स्टेट हाइवे के बन जाने से नेपाल के जनकपुर जाने में लोगों को काफी आसानी होगी. इसके साथ ही चौड़ी सड़क के मामले में अन्य जिलों से पीछे रहने वाले सीतामढ़ी- शिवहर जिले के इन पिछड़े इलाकों में आवागमन काफी आसान हो जायेगा.

Also Read: पटना में 30 फीट का बाइपास नाला तीन फीट में सिमटा, सफाई नहीं हुई तो डूब जाएगा कंकड़बाग

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel