मुख्य बातें
Bihar Weather Forecast, Flood Live Updates: बिहार में कोरोना संक्रमण के साथ ही बाढ़ ने आम लोगों के जीवन को मुसिबत में डाल रखा है. सूबे के कई जिले भीषण तरीके से प्रभावित हां चुके हैं.वहीं सोमवार को पूरे प्रदेश में सामान्य से भारी बारिश के आसार हैं. खास तौर पर उत्तरी बिहार के अधिकतर इलाकों और दक्षिणी बिहार के कुछ स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश के साथ वज्रपात की आशंका है. मध्य बिहार में भी एक दो स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. आइएमडी पटना के मुताबिक ऐसी स्थिति अगले 48 घंटे तक भी बनी रह सकती है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बिहार में मॉनसून को फिर सक्रिय करने के पीछे देश के पूर्वी हिस्से में बन रहे निम्न और कम दबाव के केंद्र काम कर रहे हैं. वर्तमान में मॉनसून की अक्षीय रेखा डायमंड हार्बर से झारखंड तक आ रही है. असम और बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का केंद्र सक्रिय हो गया है. इसकी वजह से बारिश और ठनका गिरने की आशंका है.
