Bihar Tourism: अब बिहार घूमिए शाही अंदाज में, लॉन्च हुईं 2 करोड़ से ज्यादा की लग्जरी कैरावैन बसें, किराया महज इतना


Bihar Tourism: अगर आप बिहार को लग्जरी अंदाज में घूमना चाहते हैं, तो अब यह सपना हकीकत बन गया है. बिहार टूरिज्म ने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस लग्जरी कैरावैन बस की शुरुआत की है. जो सफर को शाही अनुभव में बदल देगी.
Bihar Tourism: अगर आप बिहार को लग्जरी स्टाइल में एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. बिहार पर्यटन विभाग ने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस दो लग्जरी कैरावैन बसों की शुरुआत कर दी है. इन बसों को शुक्रवार को पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान मंत्री खुद भी कैरावैन में सवार होकर सफर करते नजर आए.
चलता-फिरता फाइव स्टार होटल
ये कैरावैन बस किसी होटल से कम नहीं हैं. बस के अंदर बेडरूम, बाथरूम, किचन, ड्रेसिंग एरिया जैसी तमाम सुविधाएं मौजूद हैं. पूरी बस एयर कंडीशन्ड है और 24 घंटे वाई-फाई की सुविधा दी गई है. सिक्योरिटी के लिए बस में 6 CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं.
दो बसों पर खर्च हुए 2.18 करोड़
दोनों कैरावैन बसों की कुल लागत करीब 2 करोड़ 18 लाख रुपये है. इन्हें ऑल इंडिया परमिट मिल चुका है, यानी देश के किसी भी पर्यटन स्थल की यात्रा इन बसों से की जा सकती है. बुकिंग की सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों में उपलब्ध है.
बिहार ही नहीं, देश के कोने-कोने तक कर सकेंगे सैर
इन कैरावैन बसों के जरिए पर्यटक पटना, गया, राजगीर, बक्सर, जहानाबाद, नवादा, बांका, वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व समेत बिहार और देश के कई प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशन की सैर कर सकेंगे.
ऑटोमेटेड लग्जरी सीट्स और बेडरूम
कैरावैन में 4 ऑटोमेटेड रिक्लाइनर सीट, 3 सीटर सोफा और 4 स्लीपर बर्थ दिए गए हैं. सीटें 360 डिग्री घूम सकती हैं और हर सीट के साथ मोटराइज्ड पर्दे, स्नैक टेबल और मोबाइल चार्जिंग पॉइंट मौजूद हैं. बेडरूम में ऑर्थोपेडिक मैट्रेस लगाए गए हैं, जो कमर और सर्वाइकल के मरीजों के लिए आरामदायक हैं.

स्मार्ट टीवी से लेकर एयरक्राफ्ट जैसा स्टोरेज
बस में 43 इंच का स्मार्ट टीवी लगाया गया है. हर स्लीपर बर्थ में अलग टीवी दिया गया है. सामान रखने के लिए एयरक्राफ्ट जैसे ओवरहेड केबिन और सोफे के नीचे स्टोरेज स्पेस मौजूद है. इमरजेंसी एग्जिट की सुविधा भी दी गई है.
किचन में घर जैसी सुविधाएं
कैरावैन के किचन में इंडक्शन चूल्हा, फ्रिज, माइक्रोवेव और वाटर कूलर मौजूद है. बर्तन धोने के लिए वॉश बेसिन और स्टोरेज कंपार्टमेंट भी बनाए गए हैं, जिससे सफर के दौरान होटल की जरूरत नहीं पड़ेगी.

बाथरूम और ड्रेसिंग एरिया
बस में मरीन टॉयलेट, शॉवर एरिया, गर्म-ठंडे पानी की सुविधा दी गई है. बेडरूम में ड्रेसिंग एरिया और बड़ा आइना लगाया गया है, जहां आराम से तैयार हुआ जा सकता है.

जानिए किराया कितना है
- 75 रुपया प्रति किलोमीटर
- न्यूनतम 250 किलोमीटर प्रतिदिन
- किराया पर 5% जीएसटी अतिरिक्त
- पटना में 12 घंटे और 75 किमी के लिए ₹11,000
- एक दिन की बुकिंग करीब ₹20,000
ऐसे करें बुकिंग
ऑनलाइन बुकिंग: बिहार टूरिज्म की वेबसाइट
ऑफलाइन बुकिंग: सिख हेरिटेज भवन, दरोगा राय पथ और कौटिल्य विहार काउंटर
मोबाइल नंबर: 8544418209
बिहार टूरिज्म की ये लग्जरी कैरावैन बसें अब सफर को आरामदायक, सुरक्षित और शाही अनुभव में बदलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. आप बुक कर यात्रा कर सकते हैं.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए