30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: बिहार बंद में कई जगह सड़क जाम, 138 लोग हिरासत में लिये गये, जानें कहां क्या हुआ…

बिहार बंद का राज्यभर में मिला-जुला असर देखा गया. पटना के न्यू बाइपास समेत राज्य के अधिकतर नेशनल हाइवे पर कई जगहों पर जाम दिखा. एनएच पर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें देखी गयी. हालांकि, कही से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

पटना. रेलवे की एनटीपीसी परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी के आरोप मे शुक्रवार को छात्र संगठनों के बिहार बंद का राज्यभर में मिला-जुला असर देखा गया. पटना में डाक बंगला चौराहा, पटना विवि के आसपास और भिखना पहाड़ी मुहल्लों में बंद का खास असर देखा गया. पटना के न्यू बाइपास समेत राज्य के अधिकतर नेशनल हाइवे पर कई जगहों पर जाम दिखा. एनएच पर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें देखी गयी. हालांकि, कही से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

पूरे राज्य में 138 बंद समर्थक हिरासत में

पटना में डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम और विधायक संदीप सौरभ को हिरासत में लिया गया. पुलिस मुख्यालय के सूत्रों के मुताबिक पूरे राज्य में 138 बंद समर्थक हिरासत में लिये गये. इनमे सबसे अधिक वैशाली जिले में 131 और पटना में सात लोग शामिल है. बंद समर्थकों ने कई घंटों तक डाकबंगला चौराहे को जाम रखा.

जानें कहां क्या हुआ…

  • बाढ़ : साढ़े चार घंटे तक ट्रैक को रखा जाम. पुलिस व छात्रों में झड़प अन्य पांच स्टेशनों पर भी ट्रेन रोकी.

  • मसौढ़ी : बंद समर्थकों ने बंद करायी दुकाने, निकाला जुलूस.

  • गोपालगंज : डुमरिया पुल से परिचालन ठप रहा, एसएच 90 पर टायर जलाकर पदर्शन किया.

  • छपरा : एनएच 19 पर पटटीपुल से डुमरी बुजुर्ग तक वाहनों की लंबी कतारें. ट्रेन रोकने का प्रयास किया.

  • बेगूसराय : एनएच 31 व 28 पर आवागमन ठप कर दिया

बक्सर-पटना फोरलेन को भी जाम रहा

  • बक्सर : बक्सर-पटना फोरलेन को भी जाम किया.

  • बिहारशरीफ : पतासंग के पास सरमेरा-बिहटा स्टेट हाइवे-78 को कुछ देर तक जाम किया.

  • आरा : आरा-पटना सड़क को घंटो जाम रखा. बाद में स्टेशन पर धरना. दिया और सभा की.

  • हाजीपुर : हाजीपुर-पटना मार्ग को कई जगहों पर टायर जलाकर जाम कर दिया.

  • जहानाबाद : सड़कों पर परिचालन बाधित रहा. एनएच 83 जाम किया.

  • गया : दो मुहान के पास गया-डोभी रोड किया जाम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें