23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Paris Olympics 2024: दो पदक के साथ मनु भाकर लौटीं वतन, फैंस ने किया जोरदार स्वागत

Paris Olympics 2024 में भारत को शुरुआती दो पदक दिलाने वाली भारतीय स्टार शूटर मनु भाकर की वतन वापसी हो गई है. मनु भाकर आज (7 अगस्त) भारत लौटी है.

Paris Olympics 2024 में भारत को शुरुआती दो पदक दिलाने वाली भारतीय स्टार शूटर मनु भाकर की वतन वापसी हो गई है. मनु भाकर आज (7 अगस्त) भारत लौटी है. वह दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आईं जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. टर्मिनल 3 के वीआईपी गेट से बाहर निकलने के बाद उनका जोरदार स्वागत हुआ, इस दौरान उनके कोच जसपाल राणा भी नजर आए. इस बीच फैंस ने मनु और उनके कोच जसपाल राणा को फूलों की माला से लाद दिया. मनु के स्वागत में फैंस ने मनु भाकर के नाम के जयघोष भी किए. ढोल की थाप पर जमकर लोग जश्न मनाते हुए भी नजर आए. मनु ने इस दौरान पेरिस ओलंपिक में जीते गए दोनों ब्रॉन्ज मेडल भी मीडिया को दिखाएं. रविवार को ओलंपिक खेलों की क्लोजिंग सेरेमनी में भाग लेने के लिए इसी सप्ताह पेरिस लौट जाएंगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस बार मनु भाकर समापन समारोह के दौरान भारत की ध्वजवाहक होंगी.

Paris Olympics 2024: 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता था पहला पदक

मनु भाकर को अपना पहला पदक पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल मैच में मिला था. मैच में क्वालिफिकेशन राउंड में मनु ने 15वें स्थान पर रहकर अपनी जगह फाइनल में पक्की की थी. जिसके बाद मनु ने सभी खिलाड़ी को कांटे की टक्कर देते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया. वह दिन मुकाबले में पॉइंट 1 से चूक गई थी. मनु ने 221.7 के स्कोर के साथ भारत के लिए पहला पदक जीता. उन्हें अपनी जीत के बाद कहा, ‘मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि मैं सभी के लिए यह मेडल जीत सकी. बहुत लंबे समय बाद यह घर आ रहा है.’

Paris Olympics 2024: 12 साल बाद भारत को शूटिंग में मिला मेडल

दिग्गज निशानेबाज मनु भाकर ने ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में महिला एयर पिस्टल फाइनल में भारत के लिए पहला पदक जीता. भाकर ने चेटौरॉक्स शूटिंग सेंटर में 221.7 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता. यह 12 साल बाद भारत का पहला शूटिंग पदक है. भाकर ने शनिवार को शूटिंग इवेंट के क्वालीफिकेशन राउंड में तीसरा स्थान हासिल किया और फाइनल में जगह बनाई. ग्रीष्मकालीन खेलों में व्यक्तिगत स्पर्धा की बात करें तो वह ओलंपिक शूटिंग टूर्नामेंट के शिखर तक पहुंचने वाली 20 वर्षों में पहली भारतीय महिला हैं. मनु ओलंपिक खेलों में शूटिंग पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला भी बन गई हैं.

Paris Olympics 2024: शूटिंग में भारत के पदक वीर (ओलंपिक)

राज्यवर्धन सिंह राठौड़, रजत पदक: एथेंस (2004)
अभिनव बिंद्रा, स्वर्ण पदक, बीजिंग ओलंपिक (2008)
गगन नारंग, कांस्य पदक: लंदन ओलंपिक (2012)
विजय कुमार, रजत पदक: लंदन ओलंपिक (2012)
मनु भाकर, कांस्य पदक: पेरिस ओलंपिक (2024)
मनु भाकर- सरबजोत स‍िंह, कांस्य पदक: पेरिस ओलंपिक (2024)
स्वप्निल कुसाले, कांस्य पदक: पेरिस ओलंपिक (2024)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें