23.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Paris Olympics 2024: ग्रेट ब्रिटेन को 4-2 से रौंदकर भारत सेमीफाइनल में, श्रीजेश ने मचाया गदर

Paris Olympics 2024: आज खेलों के महाकुंभ का 9वां दिन है. भारतीय हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में हराकर लगातार दूसरी बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाई. भारतीय टीम की जीत के हीरो पीआर श्रीजेश रहे, जिन्होंने शूटआउट में दो बेहतरीन बचाव किए

Paris Olympics 2024: आज खेलों के महाकुंभ का 9वां दिन है. भारतीय हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में हराकर लगातार दूसरी बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाई. भारतीय टीम की जीत के हीरो पीआर श्रीजेश रहे, जिन्होंने शूटआउट में दो बेहतरीन बचाव किए. बता दें, दोनों टीमों के बीच मैच 1-1 के बराबर के साथ समाप्त हुआ. इसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया जिसमें भारत ने 4-2 से ब्रिटेन को मात दी. भारत इस मैच में 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहा था क्योंकि दूसरे ही क्वार्टर में अमित रोहिदास को रेड कार्ड दे दिया गया था जिस कारण वह पूरे मैच से बाहर हो गए थे. हालांकि, भारतीय टीम ने हार नहीं मानी और अंत तक ब्रिटेन को कड़ी टक्कर दी. भारतीय टीम ने इस तरह पदक के लिए एक और कदम बढ़ा दिया है. अगर भारत सेमीफाइनल में जीत हासिल करने में सफल रहा तो कम से कम रजत पदक पक्का कर लेगा.

Paris Olympics 2024: भारतीय हॉकी खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

पहले क्वार्टर में दोनों टीमों को पेनाल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन कोई इसे गोल में नहीं बदल सका. इस दौरान भारत के गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने दमदार प्रदर्शन किया और ब्रिटेन के हर आक्रमण को रोकने में सफल रहे. भारत ने लगातार तीन पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किए, लेकिन गोल में तब्दील नहीं कर सके. भारत ने ग्रुप चरण में शानदार प्रदर्शन किया था और अब टीम को नॉकआउट चरण में भी उस लय को कायम रखनी होगी. भारतीय टीम यह मुकाबला जीतने में सफल रही तो पदक की ओर एक कदम बढ़ा लेगी.

Paris Olympics 2024: निर्णायक रहा चौथा क्वार्टर

सुमित को ग्रीन कार्ड मिलने के कारण भारत चौथे क्वार्टर के शुरुआती दो मिनट नौ खिलाड़ियों के साथ खेला. ग्रेट ब्रिटेन ने लगातार हमले किए. 56वें मिनट में ब्रिटेन ने काउंटर अटैक करते हुए बढ़त ले ही ली थी लेकिन श्रीजेश एक बार फिर उसकी राह में रोड़ा बन गए और ब्रिटेन को मायूस होना पड़ा. 57वें मिनट में एक बार फिर श्रीजेश ने बेहतरीन बचाव किया. इस क्वार्टर में भी दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं और मैच तय समय में मैच 1-1 से बराबरी पर खत्म किया. इसी कारण मैच पेनल्टी शूट आउट में गया.

Paris Olympics 2024: शूटआउट में टीम इंडिया विजयी

ग्रेट ब्रिटेन ने शूटआउट की शुरुआत की और पहले मौके पर जेम्स ऑनरी ने गोल कर दिया. कप्तान हरमनप्रीत ने भी अपने मौके को भुनाया और गोल कर दिया। ग्रेट ब्रिटेन के लिए फिर जैक वैलेस ने गोल कर दिया. सुखजीत सिंह ने फिर टीम इंडिया को बराबरी दिला दी. तीसरे शॉट में कोनोर विलियमसन गेंद को बाहर मार बैठे. भारत के लिए ललित उपाध्याय ने गोल कर उसे 3-2 से आगे कर दिया. श्रीजेश ने अगला गोल बचाया और फिर राजपाल ने गोल कर भारत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई.

Paris Olympics 2024: शूटआउट में क्या हुआ?

  • पहला शूटआउट ब्रिटेन ने लिया और एलबरी जेम्सी ने गोल दागा
  • भारत की ओर से पहला शूट हरमनप्रीत सिंह लेने पहुंचे और उन्होंने भी गोल किया
  • इंग्लैंड की ओर से वालेस ने लिया और उन्होंने गोल दागा
  • भारत के लिए सुखजीत आए और उन्होंने गोल कर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया
  • इंग्लैंड के लिए तीसरे प्रयास में क्रोनोन आए और वह गोल करने से चूक गए
  • भारत के लिए तीसरे प्रयास में ललित ने गोल दाग भारत को 3-2 से बढ़त दिलाई
  • इंग्लैंड चौथे प्रयास में भी गोल करने में विफल रहा और श्रीजेश ब्रिटेन के खिलाड़ी के सामने डटे रहे और गोल नहीं करने दिया
  • भारत ने इंग्लैंड को पेनल्टी शूटआउट में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। भारत के लिए चौथे प्रयास में राजकुमार ने गोल किया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें