उधवा राजमहल विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा शुक्रवार को उधवा व राजमहल प्रखंड के विभिन्न जगहों में निर्माणाधीन फोरलेन से होने वाली जनसमस्याओं से रू-ब-रू हुए. साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. जानकारी के अनुसार राजमहल व उधवा प्रखंड के विभिन्न जगहों से स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा था. इस पर विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा एनएचआई के पदाधिकारी एवं राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो, उधवा बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी के साथ मौके पर पहुंचे एवं जनसमस्याओं से अवगत हुए. इस दौरान राजमहल प्रखंड के मनसिंहा एवं उधवा प्रखंड के बाबूटोला मोड़, ईदगाह चौक, उधवा चौक व पक्षी अभ्यारण पतौड़ा बागपिंजरा मोड़ पहुंचे. वहां स्थानीय लोगों ने एप्रोच रोड, जल निकासी, फुट ओवरब्रिज, पैदल पथ सहित अन्य मांगें रखीं. वहीं विधायक व पदाधिकारियों ने जनसमस्या एवं इसके निवारण को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा की. इस दौरान विधायक मो ताजुद्दीन ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जनहित में समस्या का निष्पादन करना सुनिश्चित करें. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अय्यूब अली, एखलाकुर रहमान, मुखिया भैया किस्कू, काजू मल्लिक, यासीन शेख, साबिर आलम, आशिक शेख सहित अन्य झामुमो कार्यकर्ता एवं दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

