21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ती अर्थव्यवस्था भारत

India fastest growing economy : देश की आर्थिक प्रगति का उदाहरण पेश करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत 100 देशों को इवी निर्यात करने जा रहा है और दिवाली तक जीएसटी में सुधार का काम पूरा हो जायेगा. खुदरा महंगाई 2017 के बाद सबसे निचले स्तर पर है और हमारा विदेशी मुद्रा भंडार भी रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब है.

India fastest growing economy : प्रधानमंत्री ने ‘इकोनोमिक टाइम्स वर्ल्ड लीडर्स फोरम’ में भारत को दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ती अर्थव्यवस्था कहते हुए आत्मनिर्भर बनने की जो जरूरत बतायी, उसे टैरिफ वार की पृष्ठभूमि में समझा जा सकता है. उन्होंने कहा कि भारत इस स्थिति में है कि दुनिया को धीमी ग्रोथ से बाहर निकाल सकता है. हमारा लक्ष्य भारत को 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है. इसके लिए अपने उत्पादों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाना होगा तथा ‘दाम कम, दम ज्यादा’ की नीति अपनानी होगी. रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के मंत्र पर चल रहा भारत वैश्विक ग्रोथ को गति दे सकता है. उनके मुताबिक, 2047 में विकसित भारत का आधार स्पीड, स्केल और स्कोप के मंत्र वाली आत्मनिर्भरता होगी.

देश की आर्थिक प्रगति का उदाहरण पेश करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत 100 देशों को इवी निर्यात करने जा रहा है और दिवाली तक जीएसटी में सुधार का काम पूरा हो जायेगा. खुदरा महंगाई 2017 के बाद सबसे निचले स्तर पर है और हमारा विदेशी मुद्रा भंडार भी रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब है. देश में सेमीकंडक्टर की फैक्टरियां लगनी शुरू हो गयी हैं और इस साल के अंत तक पहली मेड इन इंडिया चिप बाजार में आ जायेगी, 6जी पर हम तेजी से काम कर रहे हैं. वैश्विक रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स की भारत के बारे में ताजा रेटिंग ही बहुत कुछ बता देती है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत की अर्थव्यवस्था को मृत अर्थव्यवस्था कहा, लेकिन स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने 18 साल बाद भारत की क्रेडिट रेटिंग अपग्रेड कर दी.

ये तमाम संकेत बताते हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूती से आगे बढ़ रही है. अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की मदद से गगनयान मिशन जल्दी पूरा होगा तथा अगले कुछ वर्षों में अंतरिक्ष में भारत का स्पेस स्टेशन होगा. प्रधानमंत्री ने इसका भी जिक्र किया कि गहरे अंतरिक्ष की ओर कदम बढ़ाते हुए भारत भविष्य के अंतरिक्ष मिशन के लिए अंतरिक्ष यात्रियों का समूह तैयार कर रहा है, जिसके लिए युवाओं को आगे आना होगा. आर्थिक शक्ति के साथ-साथ भारत कूटनीतिक शक्ति भी है. इसका पता इससे चलता है कि ट्रंप के भारत के प्रति सख्त रुख की अमेरिका में आलोचना हो रही है, तो चीन, रूस, ब्राजील आदि देश भारत के साथ खड़े है. देश की प्रगति के बारे में प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी बेहद उत्साहवर्धक है कि भारत अब पीछे नहीं रहा, बल्कि दुनिया के कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel